यह भी पढ़ें
CG Weather Report Today: छत्तीसगढ़ में अब तक 793.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज, जानें किस जिले में हुई सबसे ज्यादा बारिश… CG Crime News: ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पखांजूर क्षेत्र अंतर्गत गोडाहूर थाना क्षेत्र के एक खेत में दो दिन पहले एक युवक की लाश मिली थी। गोडाहूर पुलिस को हत्या से जुड़ा एक सुराग मिला। सुराग के आधार पर पुलिस ने पतासाजी किया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक युवक अभय शील की हत्या उनके माता पिता ने किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मृतक के माता पिता आरोपी पिता पलाश शील और माँ रंजिता शील को गिरफ्तार (CG Crime News) कर पुछताछ किया। इस दौरान आरोपियों ने बताया कि वह अपने बेटे मृतक अभय को नशे की लत थी वो गांजा, सुलेशन, बॉन्फिक्स आदि का नशा कर आवारागर्दी करते घूमता रहता था। उसे चोरी करने की आदत थी, कई बार मोबाइल और बाइक चोरी का घर में ले आता था जिससे समाज में उनकी बदनामी होती थी। उसे समझाने पर वो माता पिता से गाली गलौच और मारपीट पर उतारू हो जाता था, दो बार उसने पिता पर हाथ भी उठाया था।
मृतक माता-पिता से करता था गाली-गलौच
उसे सुधारने के लिए उसके पिता ने नागपुर हल्दीराम कंपनी में 2 सप्ताह पूर्व अभय को नौकरी करने भेजा। वहाँ भी वो नहीं टिका और पिता से पैसा मांग कर वापस पीवी 20 अपने गाँव आ गया और फिर से नशा करना शुरू कर दिया। 14 अगस्त की रात में मृतक अभय नशे की हालत में धुत होकर घर पहुंचा और नशे की हालत में अपने माता पिता से झगड़ा करने लगा और गंदी गाली गलौच (CG Crime News) कर मारपीट करने लगा।पिता ने ऐसे की बेटे की हत्या
CG Crime News: विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद माता पिता ने बेटे गंदी हरकतों से परेशान होकर कुल्हाड़ी और खंडा से बेटे पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया और शव को गांव से कुछ दुर एक खेत में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगिया, खंडा, पहने हुए कपड़े, चप्पल, मृतक का मोबाइल वा नशीला पदार्थ, कड़ा और मृतक का जलाया हुआ हडडी का अवशेष आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर जब्त किया है और आरोपियोें पर अपराध (CG Crime News) क्रमांक 14/2024 धारा 103(1), 3(5), 238 बीएनएस, 25, 27 आर्मस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। यह भी पढ़ें
CG Nishulk Coaching Sahayata Yojana: राज्य सरकार की बड़ी पहल, अब मजदूर के बच्चे भी बन सकेंगे अफसर, मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग… हत्या की गुत्थी को सुलझाने में निरीक्षक लक्ष्मण केवट, उपनिरीक्षक वा थाना प्रभारी गोंडाहूर प्रेम कुमार झा, एएसआई हिराऊ मरकाम, एएसआई केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक उत्तम मंडल, समोद शर्मा, दुलीचंद, आरक्षक चंदन कुलदीप, ईश्वर मरकाम, कृपाल कोड़ोपी, प्रवीन मंडावी, गौतम यादव, मंजू, निशा, सीमा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।