कांकेर

CG Crime News: फरसा दिखाकर किडनैप, फिर जंगल ले जाकर की पिटाई, पुलिस ने 9 आरोपियों को दबोचा

CG Crime news: कांकेर जिले के चारामा में फरसा दिखाकर अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले 9 आरोपियों को दबोचा है। चाचा की शिकायत पर पुलिस ने इसका खुलासा किया है..

कांकेरJan 06, 2025 / 01:03 pm

चंदू निर्मलकर

CG Crime news: पुलिस ने अपहरण मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना 31 दिसंबर को लखनपुरी में स्थित मेला के पास घटित हुई थी। प्रार्थी राजेश पोया ने 4 जनवरी को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया कि उनके भतीजे को 31 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया। उसने बताया कि उनका भतीजा साहिल दर्रो के फोन कॉल पर कानापोड ग्राउंड के पास गया।

Cg Crime news: चाचा ने की शिकायत

वहां सफेद रंग की स्कार्पियो में साहिल समेत उसके साथियों ने उसके भतीजे को किडनैप कर लिया। फरसा दिखाकर डराया। खूब मारपीट की। चारामा पुलिस ने तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान बाड़ाटोला, अरौद और पलेवा गांव में घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो और फरसा भी जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: कवर्धा में सूदखोर पर शिकंजा! 12 लाख रुपए कैश बरामद, 92 ब्लैंक चेक समेत वाहन जब्त

गिरफ्तार आरोपियों में हरीश उर्फ संदीप शोरी (27 वर्ष, बाड़ाटोला), उदय ठाकुर (26 वर्ष, पलेवा), दिलीप उर्फ देव कुंजाम (22 वर्ष, बाड़ाटोला), साहिल दर्रो (18 वर्ष, अरौद), डेविड उर्फ पप्पू कुंजाम (18 वर्ष, बाड़ाटोला), हेमलाल जुर्री (20 वर्ष, पलेवा), हेमलाल मंडावी (18 वर्ष, बाड़ाटोला), नवीन नेताम (18 वर्ष, अरौद), सोहन उसेंडी (21 वर्ष, बाड़ाटोला) शामिल हैं।

Hindi News / Kanker / CG Crime News: फरसा दिखाकर किडनैप, फिर जंगल ले जाकर की पिटाई, पुलिस ने 9 आरोपियों को दबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.