ईरादाह निवासी मानसू राम थापा ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह 20 अगस्त का जमीन विवाद मामले पर थाना कांकेर तलब करने गांव के कुछ लोग सोनू राम मातलाम, जितेन्द्र मरकाम, अनिता थापा, मानदास थापा, लक्ष्मण थापा, सूमित्रा मरकाम आदि के साथ आया था। थाने से पूछताछ के करने के बाद वह सभी अपने गांव ईरादाह चले गए। शाम 5 बजे गांव में फरस राम मातलाम, बिरसू कुरेटी, सगऊ कोरेटी, रिषो कुरेटी, रमेश कोर्राम पहले से मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
CG Teacher Suspend: नशे में स्कूल पहुंचने वाले दो प्रधानपाठक निलंबित, बीच सड़क में की ऐसी हरकत…लोगों के उड़े होश
पीड़ित मनसू को आता देख सभी फरस राम मातलाम, बिरसू कुरेटी, सगऊ कोरेटी, रिषो कुरेटी, रमेश कोर्राम हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करावोगे कहकर उस पर टूट पड़े। गाली गलौज करते हुए लात-घुसो, चप्पल जूता व लाठी-डंडो से मारपीट की। बीच बचाव के पहुंचे ललित राम कोरेटी, नरसिंग राम कोरेटी, मानदास थापा, संजू राम कोरेटी, धनीराम थापा, धनेश थापा, अनिता थापा को भी पीटा। हमले में ललित राम कोरेटी को आंख और अन्य जगहो पर चोट आई है। नरसिंग राम कोरेटी की पसली में चोट आई है। मानदास थापा को सर और अन्य जगह चोट आई है। संजू राम कोरेटी को मुंह, नाक, कान में चोट आई है। प्रार्थी मनसू को सर, पीठ व अन्य जगहों पर चोट आई है। धनीराम को अंदुरूनी चोट आई है। धनेश को पीठ पर चोट लगी है। सभी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। इसकी शिकायत 20 अगस्त को थाने में दर्ज कराई गई है।