.com/raipur-news/cg-vyapam-lecturer-posts-through-online-counseling-8354089/” target=”_blank”>CG Vyapam : व्याख्याता भर्ती परीक्षा के नए नियम! बिना आधार लिंक के नहीं होगी काउंसिलिंग, निकाल दिए जाएंगे बाहर
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर के चारामा थाना क्षेत्र ग्राम भोथा में एक शादीशुदा युवक ओमेश बघेल का संबंध गांव की लड़की से था। (kanker news in hindi) जब गांव के दूसरे लड़के लखेश्वर निषाद को दोनों के प्रेम संबंधों की बात पता चली तो उसने इसे गलत माना और आक्रोशित होकर खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। (crime news) लखेश्वर जब घर से बाहर निकला उसी वक्त गांव के ही अटक चौक में ओमेश को देखा और आवेश में आ गया उसने वहीं धारदार हथियार उठाया और युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आस-पास के लोंगों ने फौरन इसकी सुचना थाने में दी। (kanker crime news) पुलिस ने मौके पर घटना स्थल पहुंचकर शव का पोस्टर्माटम कर परिजनों को सौंप दिया और साइबर सेल की मदद से फरार आरोपी को पकड़ कर हत्या का मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।