चारामा थाना क्षेत्र के आने वाले ग्राम दरगहन निवासी सोनसाय कुंजाम पिता रैनू राम कुंजाम उम्र 61 वर्ष ने थाना में लिखित आवेदन पेश किया है कि मेरा बेटा कमलेश कुंजाम और अन्य साथीयों के साथ 7 जनवरी को अपने निजी काम से जगदलपुर जा रहा हूं ,बोलकर घर से निकला था कि देर शाम गांव के राजू नरेटी ने फोन कर बताया कि मेन रोड एनएच 30 बाबूकोहका के पास कमलेश लोगों का एक्सीडेंट हो गया है।
उसके बताने पर बाबूकोहका के पास जाकर देखा कि रात्रि करीबन 7.30 बजे बाबूकोहका के पास मेन रोड एनएच 30 में एक ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 2700 गलत तरीके एवं बगैर किसी संकेत के मेनरोड एनएच 30 पर खड़ी करने से मेरा बेटा का मोटर सायकल क्रमांक सीजी 19 बीएम 4492 ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया है, टक्कर लगने से मेरा बेटा का मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 19 बीएम 4492 क्षतिग्रस्त हो गया है।
अन्य लोगों को चोट लगा है। चोट लगने से मेरा बेटा कमलेश कुंजाम की मौके पर मृत्यु हो गया है। वाहन को गलत तरीके से बगैर किसी संकेत के मेनरोड एनएच 30 पर खड़ा करने से यह दुर्घटना हुई है एवं कुमारी तनु जुर्री घायल हो गई है। आवेदक कि रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 283,304 ए,337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इधर प्रार्थी के सूचना के बाद दूसरे दिन सोमवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम करवा कर परिजनों को सौप दिया हैं।