कांकेर

Kanker Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ कांकेर में तीन नक्सली ढेर, युद्धक हथियार हुए बरामद

Big Breaking : कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए। साथ ही 2 हथियार बरामद किया गया है।

कांकेरFeb 25, 2024 / 06:40 pm

Kanakdurga jha

Big Breaking News : कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए। साथ ही 2 हथियार बरामद किया गया है। (breaking news) बता दें की, कोयलीबेड़ा के दक्षिणी इलाके हुरतराई के जंगल में डीआरजी की टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी। (kanker breaking news) इसी दौरान जंगल में छिपे नकलियों ने अचानक गोलबारी शुरू कर दी। (breaking news) फायरिंग का मुहतोड़ जवाब देते हुए जवानों ने भी जमकर जवाब दिया। वहीं 3 खूंखार नक्सलियों का एनकाउंटर किया। (3 naxal killed)
यह भी पढ़ें

Train Cancelled : नागपुर रेल लाइन में ब्लॉक, 24 बड़ी एक्सप्रेस हुई कैंसिल, इन ट्रेनों का भी बदला मार्ग


सुकमा में ढेर हुआ था एक नक्सली, नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की की थी हत्या

Big Breaking News : कल ही सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली का एनकाउंटर किया था। (naxal attack) इससे पहले नक्सलियों ने सुकमा-बीजापुर सीमा पर दो ग्रामीणों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी थी। (kanker naxal attack) नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। (naxal attack) हालांकि कोयलीबेड़ा के इलाकों में जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। (3 naxal killed)
यह भी पढ़ें

Breaking : आबकारी गड़बड़ी में 13 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई, रिटायर्ड IAS टुटेजा और अनवर ढेबर के ठिकानों पर पहुंची टीम



Hindi News / Kanker / Kanker Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ कांकेर में तीन नक्सली ढेर, युद्धक हथियार हुए बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.