scriptबड़ी कार्रवाई : जवानों को चकमा देकर फरार हुआ था कैदी, SP ने ASI समेत 9 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित | Big action: SP suspended 9 policemen including ASI Kanker News | Patrika News
कांकेर

बड़ी कार्रवाई : जवानों को चकमा देकर फरार हुआ था कैदी, SP ने ASI समेत 9 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Kanker News: जिला जेल के ठीक बाहर से फरार हुए विचाराधीन बंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा हैं कि घटना के बाद से पुलिस लगातार उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

कांकेरJul 29, 2023 / 12:57 pm

Khyati Parihar

SP suspended 9 policemen including ASI

एएसआई सहित 9 जवान निलंबित

Chhattisgarh News: कांकेर। जिला जेल के ठीक बाहर से फरार हुए विचाराधीन बंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा हैं कि घटना के बाद से पुलिस लगातार उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। फरार कैदी के गढ़िया (9 jawans including ASI suspended) पहाड़ी क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके पर छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया हैं। वही कैदी के फरार होने के मामले में (CG Hindi News) एसपी ने डयूटी में तैनात एएसआई सहित 9 पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया हैं।
गौरतलब हैं कि 26 जुलाई को रेप के आरोपी मोहनीश को पेशी में कोर्ट ले जाया गया था। कोर्ट में पेशी के बाद उसे शाम के वक्त जिला जेल शिफ्ट किया जा रहा था। तभी विचाराधीन कैदी ने पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद पुलिस विभाग (Chhattisgarh News) में हड़कंप मच गया था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बाद भी बंदी के फरार होने की जानकारी के बाद एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की जांच का आदेश दिया गया।
यह भी पढ़ें

पेट्रोल छिड़क कर कचरा जलाना पड़ा महंगा, बुरी तरह से आग में झुलसी दो महिलाएं…गंभीर

जानकारी अनुसार अरोपी 26 जुलाई को जेल में बंद आरोपी मोहनीश कोड़ोपी पिता लहर सिंह कोड़ोपी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम देवीनावगांव हल्बा को न्यायलय में पेशी के बाद जेल दाखिल करते समय जेल परिसर से फरार हो था। उक्त संबंध में फरार आरोपी मोहनीश (Kanker Hindi News) कोड़ोपी के विरुद्ध सहायक जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में धारा 224 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

Hindi News / Kanker / बड़ी कार्रवाई : जवानों को चकमा देकर फरार हुआ था कैदी, SP ने ASI समेत 9 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो