कांकेर

बेसबल्ला से धुनाई कर B.Com छात्र के तोड़े दांत, धमकी देकर कहा – काटकर नदी में फेंक देंगे

Bhilai News : जुनवानी सूर्या मॉल से जिम कर घर जा रहे स्कूटर सवार बीकाम के छात्र को बदमाशों ने रास्ता रोका। फिर उसे गाड़ी से खींचकर बेसबल्ला बरसाने ल

कांकेरJun 09, 2023 / 04:24 pm

चंदू निर्मलकर

बेसबल्ला से धुनाई कर B.Com छात्र के तोड़े दांत, धमकी देकर कहा – काटकर नदी में फेंक देंगे

Bhilai News : जुनवानी सूर्या मॉल से जिम कर घर जा रहे स्कूटर सवार बीकाम के छात्र को बदमाशों ने रास्ता रोका। फिर उसे गाड़ी से खींचकर बेसबल्ला बरसाने लगे। इस मारपीट में छात्र के दो दांत टूट गए और आंख में गंभीर चोट आई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सागर उपाध्याय, अर्पित उपाध्याय, प्रतिक उपाध्याय और आशीष डयनियल के खिलाफ धारा 294, 323, 341, 355, 392, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

पति को जेल से छुड़ाने, 6 साल से लगा रही नागपुर तक पैदल चक्कर, जानिए जैमती का संघर्ष

घटना बुधवार रात करीब 9 बजे जुनवानी रोड़ स्मृति नगर चौकी से एक किलोमीटर पूर्व की है। चिखली गुरुनानक नगर निवासी बीकॉम छात्र हरदीप सिंह (26 वर्ष) ने शिकायत की है कि 7 जून रात 9 बजे सूर्या मॉल से जिम कर घर जा रहा था। (bhilai news today) गणपति बिल्डिंग जुनवानी रोड पहुंचा था। उसी समय तीन कार से युवक अचानक आकर स्कूटर को चारों तरफ से घेर लिया। उसमें आरोपी सागर उपाध्याय, अर्पित उपाध्याय, प्रतिक उपाध्याय और आशीष डयनियल कार से उतरे। मामूली से पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दिया। (cg bhilai news) बेसबल्ला से जमकर पिटाई की। कालर पकड़कर सड़क पर ले गए। पगड़ी को खींच कर फेंक दिया। गले में 4 तोला सोने की चेन को खींच ले गए। शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Fire in Raipur : पंजाब नेशनल बैंक एटीएम में लगी भीषण आग, 6 से 7 दुकानें और कई गाडिय़ां आई चपेट में

पुलिस ने बताया कि पखवाड़े भर पहले सागर के पक्ष की रिपोर्ट पर हरदीप सिंह के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। (bhilai news update) स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने प्रार्थी हरदीप की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया चौकाने वाली बात यह है कि मारपीट प्रकरण के ऑनलाइन एफआईआर को सेंसटिव कर दिया। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में मुझे नहीं पता और मोबाइल डिस्कनेक्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें

Atmanand School Admission 2023 : नए आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश की आ गई तारीख, ऑनलाइन करना होगा अप्लाई, देखें डेट

दांत तोड़ा और चेन लूट ले गए

हरदीप सिंह ने बताया कि लिस्टोमिनिया में 15 दिन पहले सागर से विवाद हुआ था। उस बीच धक्का मुक्की हुई थी। (Bhilai News) उन लोगों ने मारपीट का प्रकरण दर्ज करा दिया था। हमने माफी मांग ली थी। यह नहीं पता था कि रास्ता रोकर इस कदर मारपीट कर लूट करेंगे। पगड़ी सिर से निकालकर फेक दिया। धमकी दी कि काटकर शिवनाथ नदी में फेंक देंगे।
पढ़ने लिखने वाले छात्र हैं। पूर्व विवाद को लेकर मारपीट किया, जिससे प्रार्थी को गंभीर चोटें आई है। शिकायत के आधार पर लूट का प्रकरण दर्ज किया है। लूट हुई है या नहीं, इंवेस्टीगेशन किया जा रहा है।
– संजय ध्रुव, एएसपी, शहर

Hindi News / Kanker / बेसबल्ला से धुनाई कर B.Com छात्र के तोड़े दांत, धमकी देकर कहा – काटकर नदी में फेंक देंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.