कांकेर

जंगल जाकर हाथी का बना रहा था वीडियो, गुस्सैल गजराज ने युवक को पटक कर कुचला, हो गई मौत

CG Kanker News : परलकोट क्षेत्र बड़े कापसी के कोसा प्लांट में बीतीरात एक गुस्सैल हाथी ने वीडियो बना रहे एक व्यापारी युवक को कुचलकर मार दिया।

कांकेरJul 09, 2023 / 05:33 pm

Kanakdurga jha

जंगल जाकर हाथी का बना रहा था वीडियो, गुस्सैल गजराज ने युवक को पटक कर कुचला, हो गई मौत

CG Kanker News : परलकोट क्षेत्र बड़े कापसी के कोसा प्लांट में बीतीरात एक गुस्सैल हाथी ने वीडियो बना रहे एक व्यापारी युवक को कुचलकर मार दिया। शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने युवक की लाश देख पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। बताया जा रहा कि हाथी को करीब से देखने की उत्सुकता में युवक अपनी जान गंवा बैठा। (cg kanker news) इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। (kanker news) वन विभाग लगातार मुनादी कर हाथी से दूर रहने सलाह दे रहा है।
यह भी पढ़ें

PM Kisan : किसानों के लिए अच्छी खबर, इस तारीख को खाते में जमा होंगे योजना की राशि, लेकिन…

Elephant Terror in Kanker : जानकारी के अनुसार तीन दिनों से एक दंतैल हाथी अपने दल से बिछड़कर परलकोट क्षेत्र में विचरण कर रहा है। (kanker news today) दल से बिछड़ने के बाद वह ज्यादा गुस्से में दिख रहा है। गुरुवार की रात करीब 12 बजे वह ग्राम ऐसेबेड़ा पहुंचा जहां जमकर उत्पात मचाते हुए निलेश्वर रजक के घर को तोड़ दिया। गजराज का आतंक यहीं कम नहीं हुआ, वह आगे बढ़ा और दूसरे घर को भी नुकसान पहुंचाया। ग्राम नवा आलोर में एक घर को तोड़कर धान को खा गया। (kanker news in hindi) इस हाथी का अगला लोकेशन बड़े कापसी का कोसा प्लांट में मिल रहा था।
यह भी पढ़ें

नाबालिग से प्यार, फिर दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, जान से मारने की दी धमकी

CG Kanker News : हाथी के लोकेशन पर ग्राम पीवी 22 निवासी व्यापारी कमलेश हालदार उम्र 25 वर्ष पिता कार्तिक राम अपनी बाइक से सामान बेचने के लिए ग्राम पीवी 57 पहुंचा था। उसे पता चला कि वहां पर जंगली दंतैल हाथी आया है। उसे देखने की उत्सुकता में वह कोसा प्लांट की तरफ चला गया। (kanker news) बताया जा रहा कि वहां पर पहले से हाथी को देखने के लिए करीब 300 से ज्यादा लोग पहुंचे थे, जो हाथी का वीडियो बना रहे थे। व्यापारी युवक भी वीडियो बनाने में लग गया। हाथी से खतरा को देखते हुए वन विभाग टीम ने सभी लोगों को वहां से हटा दिया। सभी लोग वहां से चले गए लेकिन कमलेश वहीं पर रूक गया। (cg news today) वन विभाग को लगा कि सभी लोग वहां से हट गए लेकिन कमलेश फिर से जाकर हाथी के करीब वीडियो बना रहा था। उस समय अंधेरा हो रहा था। सुबह जब परिजनों ने बताया कि युवक घर नहीं लौटा तो संदेह के आधार पर उसकी तलाश शुरू की। (kanker hindi news) इस दौरान उसका क्षत विक्षित शव कोसा प्लाट में पड़ा था। हाथी कुचलकर मार डाला था।
यह भी पढ़ें

साबुन लगाकर कर रहे थे बाइक स्टंट, पुलिस ने धोया, वायरल हुआ ये वीडियो

अंतड़ियां निकलीं बाहर

CG Kanker News : वन विभाग ने सभी लोगों को मौके से हटा दिया था फिर व्यापारी युवक हाथी के करीब कैसे गया किसी को पता नहीं चला। (cg news in hindi) हाथी ने युवक को दौड़ाया और उसे सुंड से पकड़कर पटक दिया। फिर उसे अपने पैरों से कुचल दिया। पैरों से कुचलने से उसकी अंतड़ियां बाहर आ गई थीं। शव की स्थिति देखने से अनुमान लगाया जा रहा था कि हाथी काफी ज्यादा गुस्से में था, युवक को दौड़ा दौड़ा कर पटका था, उसके सारे कपडे़ फट गए थे। शव क्षत विक्षित पड़ा था।
CG Kanker News : एसडीओ वन विभाग पखांजूर एचएस उईके ने बताया कि जब से क्षेत्र में हाथी आया तब से वन विभाग का दल हाथी की निगरानी में लगा है। लगातार लोगों को हिदायत देते हुए हाथी से दूर रहने की अपील की जा रही है। कोसा प्लाट से भी सभी लोगों को हटा दिया गया था फिर यह वहां तक कैसे पहुंचा किसी को जानकारी नहीं है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। (cg news today) तत्काल सहायता राशि 25 हजार पीड़ित परिवार को दिया गया। शासन से 6 लाख का मुआवजा पीड़ित परिवार को मिलेगा।
पीड़ित परिवार से मिले विधायक अनूप नाग

सूचना मिलते ही विधायक अनूप नाग अंतागढ़ से सीधे पखांजूर मृतक के घर पीवी 22 पहुंचे गए। सबसे पहले मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। (kanker news) इसके बाद मृतक के पत्नी व पिता से मिलकर पूरे परिवार को इस दुखद घड़ी में ढांढस बंधाया और परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। परिवार को तत्काल 25 हजार का सहायता राशि मिली।

Hindi News / Kanker / जंगल जाकर हाथी का बना रहा था वीडियो, गुस्सैल गजराज ने युवक को पटक कर कुचला, हो गई मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.