यह भी पढ़ें
दर्दनाक: छोटे भाई के गले को 27 बार चाकू से गोदा, जब निकली जान तो भाग निकला परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बालक सोम सुबह नहाकर फूल तोडऩे जा रहा था जो करंट के चपेट में आ गया। सोम के पूरे परिवार बिटकुली रोड नहर के पास स्थित खेत पर सब्जी बाड़ी का काम कर करते थे और वहीं रहते भी थे। सब्जी के खेती को सुरक्षित रखने खेत के चारों ओर लोहे के कांटेतार से घेर रखा है। यह भी पढ़ें
भूत भगाने का दावा कर दो बहनों से किया गंदा काम, तबीयत बिगड़ी तो लड़की बोली- लूट ली अस्मत यही घेरा बच्चे की मौत का कारण बना। मृतक सोम के परिजनों ने बताया की विद्युत विभाग द्वारा पिछले माह से केबलीकरण का काम अधूरा छोड़ गए हैं। हाई वोल्ट करंट प्रवाह के एक सिरे को बाड़ी घेरने वाली कांटे तार पर लपेट दिया है। लोहे कांटे के तार होने के कारण विद्युत प्रवाह कर रहा था। इसकी चपेट में आने से सोम की मौत हो गई। यह भी पढ़ें
ब्लू व्हेल गेम को लेकर शहर मे फैली थी सनसनी, पांच बच्चों के चपेट में आ जाने की सूचना को पुलिस ने बताया अफवाह सोम गांव के प्राथमिक स्कूल में तीसरी कक्षा का होनहार छात्र था। पिता वर्तमान में दिल्ली गए हुए हंै। इस घटना से घर और गांव में गमगीन माहौल है। वहीं मां राजकुमारी व बहन संगीता का रो रोकर बुरा हाल है।