जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्य चुनाव
जोधपुर•Aug 26, 2021 / 07:04 pm•
जय कुमार भाटी
जोधपुर. शहर में जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्यों के पहले चरण के चुनाव में मतदान कर जीत के साथ कोरोना से जीतने का संदेश देती एक महिला नजर आयी। ऐसे में बनाड़ क्षेत्र स्थित एक मतदान केन्द्र के बाहर वोट डालने आने वाले बिना मास्क लगे लोगों को मास्क का वितरण कर महिला मतदान के साथ कोरोना से जंग जीतने का संदेश देती दिखाई दी। फोटो- जेके भाटी
जोधपुर. शहर में जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्यों के पहले चरण के चुनाव में मतदान कर जीत के साथ कोरोना से जीतने का संदेश देती एक महिला नजर आयी। ऐसे में बनाड़ क्षेत्र स्थित एक मतदान केन्द्र के बाहर वोट डालने आने वाले बिना मास्क लगे लोगों को मास्क का वितरण कर महिला मतदान के साथ कोरोना से जंग जीतने का संदेश देती दिखाई दी।
जोधपुर. शहर में जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्यों के पहले चरण के चुनाव में फर्जी वोट डालने आए एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर थाने भेजा।
जोधपुर. शहर में जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्यों के पहले चरण के चुनाव में मतदान करने आए एक दिव्यांग को रैम्प नहीं होने पर उठाकर मतदान करवाने ले जाते पुलिसकर्मी।
जोधपुर. शहर में जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्यों के पहले चरण के चुनाव में पहली बार मतदान करने आयी युवती अपने अंगुली पर लगी स्याही दिखाती नजर आयी।
जोधपुर. शहर के बड़ली स्थित मतदान केंद्र पर ग्रामीण महिलाएं घूंघट में मतदान करने आयी।
जोधपुर. शहर के बड़ली स्थित मतदान केंद्र पर बुजुर्ग भी मतदान करने आए। ऐसे में कोई व्हीलचेयर पर आया तो किसी को परिजन उठाकर लाए।
Hindi News / Photo Gallery / Jodhpur / Watch- पहले चरण के चुनाव में मतदान केंद्र पर दिखे ये नजारे…