…और आंकड़ा आ गया शून्य शहर में पिछले कई दिनों से कोरोना रोगियों की संख्या 2 और 4 आ रही थी। पत्रिका ने मंगलवार को अपने अंक में ‘अब कोरोना का आंकड़ा शून्य होने का इंतजारÓ खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के शाम को ही जोधपुर में संयोगवश आंकड़ा शून्य संक्रमित का आ गया।
एमडीएम व एमजीएच में बैड हुए खाली मथुरादास माथुर अस्पताल और एमजीएच पूरी तरह से कोरोना मरीजों से खाली हो चुके हैं। दोनों ही अस्पतालों में कोई कोविड रोगी भर्ती नहीं है। जबकि इन अस्पतालों में द्वितीय वेब अप्रेल-मई के बाद भी जून माह तक मरीज भर्ती चल रहे थे। हालांकि अब यहां पोस्ट कोविड मरीज जरूर इलाज ले रहे हैं।
डेढ़ साल में 21 सौ जनों की जान ले चुका हैं कोरोना जोधपुर में कोरोना संक्रमण के शुरुआत से अब तक 21 सौ जने महामारी की चपेट में आकर चल बसे। इसमें 9 सौ की मौत साल 2020 में हुई और 12 सौ जने इस साल अब तक जान गंवा चुके हैं। जबकि गत वर्ष 59945 मरीज संक्रमित हुए थे। अब तक कुल 131816 जने संक्रमित हो चुके हैं।