जोधपुर

जोधपुर में डेढ़ साल बाद शून्य पॉजिटिव

 
खुशखबर

जोधपुरJul 06, 2021 / 10:58 pm

Abhishek Bissa

जोधपुर में डेढ़ साल बाद शून्य पॉजिटिव

जोधपुर. मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह की शुरुआत में जोधपुर में पॉजिटिव आना शुरू हुए। इसके बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती चली गई। पहली लहर के उतार के बाद भी रोजाना पॉजिटिव आते ही रहे। लेकिन कोरोनाकाल में पहली बार ही मंगलवार को जोधपुर में 0 संक्रमित का आंकड़ा देखने को मिला है।
इधर 17 रोगियों को भी डिस्चार्ज दिया गया। कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। कोरोना का आंकड़ा शून्य देख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली। जबकि इतने दिन जोधपुरवासी सोशल मीडिया पर स्टेट की रिपोर्ट में अन्य जिलों में ही शून्य संक्रमित आंकड़ा देख रहे थे, ऐसे में शून्य संक्रमित के समाचार मंगलवार शाम पाकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर कर बधाइयां दीं। जुलाई माह के 6 दिन में 26 नए केस मिले और 75 डिस्चार्ज किए गए हैं। इस साल 71871 जने संक्रमित, 67337 डिस्चार्ज और 12 सौ मौतें हुई हैं।
…और आंकड़ा आ गया शून्य

शहर में पिछले कई दिनों से कोरोना रोगियों की संख्या 2 और 4 आ रही थी। पत्रिका ने मंगलवार को अपने अंक में ‘अब कोरोना का आंकड़ा शून्य होने का इंतजारÓ खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के शाम को ही जोधपुर में संयोगवश आंकड़ा शून्य संक्रमित का आ गया।

एमडीएम व एमजीएच में बैड हुए खाली

मथुरादास माथुर अस्पताल और एमजीएच पूरी तरह से कोरोना मरीजों से खाली हो चुके हैं। दोनों ही अस्पतालों में कोई कोविड रोगी भर्ती नहीं है। जबकि इन अस्पतालों में द्वितीय वेब अप्रेल-मई के बाद भी जून माह तक मरीज भर्ती चल रहे थे। हालांकि अब यहां पोस्ट कोविड मरीज जरूर इलाज ले रहे हैं।
डेढ़ साल में 21 सौ जनों की जान ले चुका हैं कोरोना

जोधपुर में कोरोना संक्रमण के शुरुआत से अब तक 21 सौ जने महामारी की चपेट में आकर चल बसे। इसमें 9 सौ की मौत साल 2020 में हुई और 12 सौ जने इस साल अब तक जान गंवा चुके हैं। जबकि गत वर्ष 59945 मरीज संक्रमित हुए थे। अब तक कुल 131816 जने संक्रमित हो चुके हैं।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में डेढ़ साल बाद शून्य पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.