जोधपुर

Marwar Mahotsav 2024: पहले सूर्य आराधना, फिर नृत्य की धमक, VIDEO में देखें मारवाड़ फेस्टिवल के अनोखे रंग

Marwar Mahotsav 2024: दो दिवसीय मारवाड़ फेस्टिवल 2024 आगाज बुधवार को हुआ। फेस्टिवल में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जोधपुरOct 16, 2024 / 02:06 pm

Rakesh Mishra

Marwar Mahotsav 2024: पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय मारवाड़ फेस्टिवल 2024 आगाज बुधवार को हुआ। पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक डॉ. सरिता ने बताया कि फेस्टिवल में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। दरअसल कार्यक्रम की शुरुआत अलसुबह 6 बजे सूर्य आराधना के साथ हुई। इसके बाद कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लोक कलाकारों ने मेहरानगढ़ फोर्ट के पार्किंग स्थल पर नृत्य के जरिए समां बांध दिया।
वहीं इसके बाद हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया, जो कि मेहरानगढ़ किले से जयपोल, फतह पोल रानी सर, पदमसर, सिंहपोल, जुनी धान मंडी, आडा बाजार, कुंज बिहारी मंदिर कटला बाजार होते हुए घंटाघर पहुंची। यहां जोधपुर के ऐतिहासिक घंटाघर से सीमा सुरक्षा बल की ओर से कैमल टेटू शो का आयोजन किया गया। सजे-धजे ऊंट जब जोधपुर शहर की सड़कों से गुजरे तो आम जनता देखती ही रह गई।
वहीं राजकीय उम्मेद स्टेडियम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यहां रस्सा कस्सी प्रतियोगिताओं में विदेशी पर्यटकों ने भी अपना दमखम दिखाया। वहीं मटकी दौड़ प्रतियोगिता भी देखने लायक रही, जहां महिलाओं ने सिर पर मटकी रखकर दौड़ लगाई और संतुलन का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पतंगबाजी और पतंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का समापन 17 अक्टूबर को ओसियां में किया जाएगा। यहां भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ शाम को फूड एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी लगेगी। वहीं कैमल सफारी भी होगी। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम समापन में भव्य आतिशबाजी की जाएगी। वहीं मेहरानगढ़ दुर्ग में पांच दिवसीय जोधपुर रिफ के 17वें संस्करण का आगाज भी बुधवार से होगा। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से 16 से 20 अक्टूबर यह कार्यक्रम चलेगा।
यह भी पढ़ें

Marwar Mahotsav 2024: बिखरे राजस्थान के रंग, जोधपुर में हुआ विश्व विख्यात मारवाड़ फेस्टिवल का आगाज

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Marwar Mahotsav 2024: पहले सूर्य आराधना, फिर नृत्य की धमक, VIDEO में देखें मारवाड़ फेस्टिवल के अनोखे रंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.