मार्केट में अभी गर्मी की छुट्टियों के कारण बच्चों की साइकिलों का क्रेज है। घंटाघर रोड के साइकिल मार्केट में दुकानों पर बच्चों की साइकिलों की खरीदारी हो रही है। बच्चों की साइकिलों के अलावा टॉय कार, बग्गी, वॉकर व झूलों की भी अच्छी डिमांड है।
अब साइकिलें या तो छोटे बच्चों के काम आ रही है या कुछ लोग फिटनेस के लिए साइिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं। रूटीन में साइकिल उपयोग न के बराबर है।
-सुरभित भण्डारी, पीसी भण्डारी, साइकिल मार्केट कोरोनाकाल में फिटनेस को लेकर लोग जागरुक हुए तो साइकिलों की तरफ रुझान बढ़ा था, लेकिन अब वैसी बात नहीं है। इससे साइकिलों की बिक्री पर असर पड़ा है।
गौरव पुंगलिया, वल्लभ साइकिल, सरदारपुरा
मुकेश चौहान, चौहान साइकिल स्टोर, साइकिल मार्केट
– 20-25 से साइकिलों की दुकानें शहर में
– 10-12 हजार साइकिलें प्रति माह तक बिकी थी कोरोनाकाल में
– 5-6 हजार तक औसत रह गई अब बिक्री
– 5 हजार से 1 लाख तक है साइकिलों की कीमत