जोधपुर

सरकार की लेटलतीफी से हर दिन महिलाओं को लड़नी पड़ रही है एक ‘जंग’, जानिए पूरा मामला

रोडवेज बसों में महिलाओं को छूट का दायरा केवल लोकल श्रेणी की बसों में ही दिया जा रहा है, जिनमें किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है

जोधपुरJun 11, 2023 / 10:13 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। राज्य सरकार ने रोडवेज की लोकल के अलावा एक्सप्रेस, वॉल्वो, डीलक्स बसों में महिलाओं को आधे किराए में सफर की घोषणा तो कर दी, लेकिन महिलाओं को सभी श्रेणियों की बसों में आधे किराए में सफर कराने के सरकारी ऑर्डर की कॉपी अभी डिपो प्रबंधन के पास नहीं पहुंची है। इससे महिलाओं को एक्सप्रेस, वॉल्वो व डीलक्स बसों में आधे किराए के सफर का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं, महिलाएं सरकार की घोषणा के आधार पर रोडवेज बसों में आधे किराए की मांग पर अड़ रही है। छूट के प्रावधान को लेकर यात्रा के दौरान महिलाओं और कंडक्टर के बीच विवाद भी सामने आ रहे है। इस वजह से सरकार की यह घोषणा केवल दिखावा ही साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें

अब तक जमकर हो चुकी है बारिश, जानिए मानसून में कितनी होगी झमाझम, मौसम विभाग ने किया ऐसा ऐलान


छूट लोकल बसों तक सीमित

रोडवेज बसों में महिलाओं को छूट का दायरा केवल लोकल श्रेणी की बसों में ही दिया जा रहा है, जिनमें किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जबकि रोडवेज बेड़े में पर्याप्त लोकल बसें नहीं है। पूरे प्रदेश में करीब 350-400 लोकल बसें है। वहीं जोधपुर डिपो में भी लोकल बसें 30-33 ही है। यह बसें भी पूरे लोकल रूट पर संचालन के लिए पर्याप्त नहीं है। रोडवेज की लगभग 80 प्रतिशत बसें एक्सप्रेस वोल्वो डीलक्स श्रेणी की है, जो अभी छूट के दायरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें

ट्रक में खाद के बीच छुपी 50 लाख रुपए की शराब के 680 कार्टन जब्त



पर्याप्त बसें नहीं, कर्मचारियों का भी टोटा

सरकार की ओर से रोडवेज बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट दे दी जाए, तो फिर भी पर्याप्त बसें व कर्मचारियों के अभाव में यह छूट किस काम की है। हकीकत यह है कि रोडवेज बेड़े में पर्याप्त बसें नहीं है, और कई लोकल रूटों पर बसों का संचालन ही नहीं होता है। इसके अलावा, रोडवेज में कर्मचारियों का टोटा है, जोधपुर डिपो की बात करें तो यहां 45 फीसदी यानि करीब 244 पद रिक्त है।

मुख्यालय से महिलाओं को सभी श्रेणी की बसों में किराए में 50 प्रतिशत छूट के निर्देश प्राप्त नहीं हुए है। मुख्यालय से आदेश होने पर ही महिलाओं को किराए में यह छूट दी जाएगी।
उम्मेदसिंह, मुख्य प्रबंधक, जोधपुर डिपो

कई लोकल रूट्सपर बसें नहीं चल रही तो एक्सप्रेस, डीजल व वॉल्वो में छूट नहीं मिल रही है। इन बसों में 50 प्रतिशत छूट का लाभ नहीं मिल रहा है।
सावित्री गोदारा, यात्री

सभी श्रेणी की बसों में छूट मिलने पर ही रियायती सफर सार्थक होगा।

फूलकौर देवड़ा, महिला यात्री

Hindi News / Jodhpur / सरकार की लेटलतीफी से हर दिन महिलाओं को लड़नी पड़ रही है एक ‘जंग’, जानिए पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.