जोधपुर

RAILWAY–महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

बांद्रा-हिसार स्पेशल में महिला की हुई सुरक्षित डिलीवरी

जोधपुरAug 03, 2021 / 11:18 pm

Amit Dave

RAILWAY–महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

जोधपुर।
बांद्रा-हिसार स्पेशल ट्रेन में मंगलवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। गर्भवती की डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा-हिसार स्पेशल ट्रेन में रविकांत व उनकी पत्नी पूजा स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के लाडनू निकलने पर गर्भवती महिला के पति ने टीटीई को बताया कि उसकी पत्नी को डिलीवरी पैन हो रहा है। इस पर टीटीई ने रेलवे प्रशासन को सूचित किया, जिस पर रतनगढ में रेलवे प्रशासन ने महिला चिकितिसक को भेजा, जिसने महिला की ट्रेन के कोच में सुरक्षित डिलीवरी करवा दी।

उद्यमियों ने बोरानाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में पानी आपूर्ति की मांग की
जोधपुर।
लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बीडी कल्ला को पत्र लिखकर बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में पीने की पानी का वितरण जलदाय विभाग को सौपने का आग्रह किया। बोरानाडा इकाई अध्यक्ष बाबूलाल शाह ने बताया कि बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या है। वर्तमान में जलदाय विभाग रीको को पानी की आपूर्ति करता है व रीको आगे उद्योगों को पानी का वितरण करता है। जोधपुर अंचल महासचिव महावीर चौपड़ा ने बताया कि जितना पानी जलदाय विभाग में बोरानाडा के उद्योगों के लिए आवंटन कर रखा है। उतना पानी उद्योगों को मिलता नहीं है। उद्यमी पीने के पानी की पूर्ति के लिए टैंकर से पानी मंगवाने को मजबूर है।

Hindi News / Jodhpur / RAILWAY–महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.