हरकतों से थी परेशान
शनिवार को घटी घटना के मामले की रिपोर्ट रविवार देर शाम को दर्ज की गई। रिपोर्ट में जस्सा राम पुत्र उर्जा राम ने कहा कि उसका बड़ा भाई अणदाराम कई वर्षों से उसकी जमीन की बुवाई कर रहा है और वह बाहर दिसावर में नौकरी करता है। यहां पीछे उसका बड़ा भाई काफी समय से उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने तथा उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा है।
ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बेटी के लिए रिश्ता देखने गई मां की हादसे में मौत
उसके भाई और उसके दोस्त तेजाराम की हरकतों से परेशान होकर उसकी पत्नी संतोष अपने पीहर चली गई और वहां जाकर उसने तेजाब पी लिया जिसकी जानकारी होने पर पीहर के परिजन यहां ट्रोमा सेंटर लेकर आए जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे जोधपुर के श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस बीच सूचना मिलने पर पति भी बेंगलुरु से यहां पहुंचा।
गंभीर हालत में मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि अणदाराम एवं तेजाराम पुत्र भोलाराम पिछले कई महीनों से उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और अपनी जमीन देने के बहाने उसका शारीरिक शोषण किया।
शव को घर में रखवाया
पति की ओर से रिपोर्ट में उसकी पत्नी के साथ उसके बड़े भाई एवं उसके सहयोगी तेजाराम की ओर से लगातार तंग करने शारीरिक शोषण करने से परेशान होकर उसकी पत्नी ने एसिड पी लिया जिसकी 11 फरवरी को मृत्यु हो गई।
मानवता की मिशाल की पेश, सफाईकर्मी की बेटी की शादी में पुलिस ने भरा मायरा
रिपोर्ट में कहा गया है कि मृत्यु पश्चात जब पत्नी का शव लेकर अपने घर पहुंचा तो उसके बड़े भाई अणदाराम ने मकान का दरवाजा बंद कर दिया। जिससे मेरी पत्नी का शव मकान के अंदर नहीं ले जा सका और सारी रात खुले आसमान के नीचे सबके साथ बैठा रहा।
इस घटना को की जानकारी होने पर मय जाब्ता खारिया मीठापुर जस्सा राम के यहां पहुंचे और ताला खुलवा कर शव घर में रखवाया। शव को लेकर बैठे पीहर पक्ष के लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए और उसके हिस्से की जमीन उसे दिलवाई जाए उसके पश्चात है शव का अंतिम संस्कार करेंगे।
बाबूलाल राणा, थानाधिकारी