जोधपुर

न्यायिक कर्मचारी के खाते से 50 हजार रुपए निकाले

– सिम पोर्ट कराने का झांसा देकर वारदात

जोधपुरAug 09, 2021 / 01:09 am

Vikas Choudhary

न्यायिक कर्मचारी के खाते से 50 हजार रुपए निकाले

न्यायिक कर्मचारी के खाते से 50 हजार रुपए निकाले
– सिम पोर्ट कराने का झांसा देकर वारदात
जोधपुर.
खाण्डा फलसा थानान्तर्गत ब्रह्मपुरी के वेदों का चौक में मोबाइल सिम पोर्ट कराने का झांसा देकर न्यायिक कर्मचारी के बैंक खाते से पचास हजार रुपए निकाल लिए गए। ठगी का पता लगा तो पीडि़त ने खाण्डा फलसा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की।
वेदों का चौक निवासी राकेश दवे राजस्थान हाईकोर्ट में सीनियर जुडिशियल सहायक है। उन्होंने मोबाइल सिम पोर्ट कराने के लिए आवेदन कर रखा है। गत छह अगस्त को एक व्यक्ति ने कॉल कर सिम पोर्ट कराने के बारे में बात की। झांसा देकर उसने न्यायिक कर्मचारी से बैंक संबंधी सभी जानकारी हासिल कर ली। फिर खाते से पचास हजार रुपए निकाल लिए। खाते में कुल 1.70 लाख रुपए थे, लेकिन समय पर पता लगने से ठग और राशि नहीं निकाल पाया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Jodhpur / न्यायिक कर्मचारी के खाते से 50 हजार रुपए निकाले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.