वन्यजीवों को ठंडी हवाओं के साथ सर्दीजनित रोगों से बचाने के लिए डाइट में भी आंशिक बदलाव किया गया है। डाइट चार्ट के मेन्यू में भालू के लिए शहद और लॉयन, पैंथर व बब्बर शेर को नियमित दी जाने वाली डाइट में बढ़ोतरी की जाएगी। पक्षियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली मल्टी विटामिन सिरप के साथ नियमित खुराक में लहसुन व अदरक भी शामिल किया गया है।
– डॉ. श्रवणसिंह राठौड़, वन्यजीव चिकित्सक, माचिया
वन्यजीव चिकित्सक के परामर्श अनुसार पक्षियों को पानी के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली मल्टी विटामिन सिरप के साथ नियमित खुराक में लहसुन व अदरक भी शामिल किया गया है। पिंजरों और एन्क्लोजर्स की सुरक्षा में लगे केयरटेकर व वनकर्मियों को वन्यजीवों को सर्दी से बचाने के लिए विशेष हिदायत दी गई है।
– अशोकाराम पंवार, क्षेत्रीय वन अधिकारी माचिया जैविक उद्यान जोधपुर
रींछ-2
हिमालयन भालू-2
भेडि़ए-4
सियार-4
पैंथर-5
बंदर-8
टाइगर-2
लॉयन-3
जंगली लोमड़ी-3
ब्लेक बक-32
चिंकारा-16
चीतल-30
घडिय़ाल-5
मगरमच्छ-1
पेलिकन-2