प्रतापनगर थानान्तर्गत आखलिया सर्कल के पास चौपासनी रोड पर शनिवार दोपहर राह चलते दुपहिया वाहन सवारों को पीटने से रोकने पर नशे में धुत्त तीन युवकों ने यातायात पुलिस के कांस्टेबल को पीट दिया। कुछ लोगों ने बीच बचाव किया तो कांस्टेबल ने भागकर जान बचाई। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त की। तीसरा पकड़ा नहीं जा सका है।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) रविन्द्र बोथरा के अनुसार दोपहर में आखलिया सर्कल से चौपासनी रोड की तरफ तीन युवक खड़े हो गए और वहां से निकलने वाले मोटरसाइकिल सवारों से अभद्रता करने लगे। विरोध करने वाले वाहन सवारों को पीटने भी लगे। काफी लोगों के साथ ऐसा होते देख किसी ने कुछ दूरी पर खड़े यातायात पुलिस के कांस्टेबल प्रकाश को अवगत कराया। कांस्टेबल मौके पर पहुंचा और युवकों मारपीट व अभद्रता करने से टोका। इससे युवक तैश में आ गए। उन्होंने राहगीरों को छोड़ दिया और कांस्टेबल को पीटना शुरू कर दिया। यह देख आस-पास के लोग सकते में आ गए। कुछ लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन युवकों के सामने बेबस दिखे। बाद में बड़ी मुश्किल से सिपाही युवकों के चंगुल से छूटा और भागकर जान बचाई। हमलावरों ने पीछा कर और पीटने की कोशिश भी की।
थानाधिकारी भवानी सिंह का कहना है कि कांस्टेबल प्रकाश की ओर से एफआइआर दर्ज कर ढब्बू बस्ती निवासी राजू उर्फ राजेश पुत्र नाथूराम वाल्मिकी और राजीव गांधी कॉलोनी निवासी धोनी पुत्र सांवरलाल वाल्मिकी को गिरफ्तार किया गया है। जांच करने पर दोनों युवकों के नशे में होने की पुष्टि हुई। धोनी के भाई लाडू की तलाश की जा रही है।