राइकाबाग रेलवे स्टेशन के बाहर कार में चाबी लगी देख एक युवक की नीयत में खोट आ गई और वह कार स्टार्ट कर चुरा ले गया। गनीमत रही कि सेना का जवान अपना मोबाइल कार में भूल गया था और उसी के आधार पर उदयमंदिर थाना पुलिस ने लोकेशन हासिल कर आसोप गांव में नाकाबंदी कर कार व आरोपी को पकड़ लिया।
एएसआइ दिलीपसिंह ने बताया कि नागौर जिले में कुड़छी गांव निवासी जेठाराम गोदारा सेना में जवान है। वो छुट्टियों पर जोधपुर में है। वह कार लेकर गुरुवार दोपहर 12.30 बजे राइकाबाग रेलवे स्टेशन गए थे। जल्दबाजी में वो चाबी कार में ही भूल गए और बाहर कार खड़ी कर रेलवे स्टेशन में गए कुछ देर बाद वो बाहर आए तो कार गायब थी। फौजी ने सोचा नो पार्किंग में कार खड़ी होने पर पुलिस ने जब्त की होगी, लेकिन फिर उन्हें कार के चोरी होने का पता लगा। सैन्यकर्मी पुलिस स्टेशन पहुंचा और चोरी का मामला दर्ज कराया।
रेलव स्टेशन में जाने के दौरान वो अपना मोबाइल कार में ही भूल गया था। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकलवाई। इस आधार पर भोपालगढ़ और आसोप में नाकाबंदी कराई गई। देर रात आसोप में पुलिस ने कार पकड़ ली। उसमें सवार सुनील सिंह को भी हिरासत में लिया गया। उसे जोधपुर लाया गया और पूछताछ के बाद जयपुर में विनायक विहार निवासी सुनील सिंह को गिरफ्तार किया गया। कार भी बरामद की गई।