वहीं दूसरी तरफ भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमानों के अनुसार ही इस साल जोधपुर में सर्दी का मौसम ’ठंडा’ ही रहा। दिसम्बर के बाद जनवरी का महीना भी गर्म रहा। इस सीजन में पारा 7 डिग्री से नीचे नहीं गया। बीते 10 साल में जनवरी महीने की बात करें तो 2024 का जनवरी का महीना सबसे गर्म रहा।
वहीं, इन दस साल में दिसम्बर का महीना भी दूसरी बार सबसे गर्म रहा। दिसम्बर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री और जनवरी में 7.1 डिग्री से नीचे नहीं गया। मौसम विभाग ने अलनीनो प्रभाव सहित अन्य मौसमी कारकों के चलते इस साल पश्चिमी राजस्थान के कुछ पॉकेट में सर्दी कम पडऩे की संभावना जताई थी। वहीं माउंटआबू की बात करें तो बादल छाने से न्यूनतम तापमान उछलकर चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें