scriptRajasthan Weather Update : भारी बारिश का रेड अलर्ट, 8 इंच तक हो सकती है बारिश, सेना अलर्ट मोड पर | weather update today heavy rainfall in rajasthan red alert | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Weather Update : भारी बारिश का रेड अलर्ट, 8 इंच तक हो सकती है बारिश, सेना अलर्ट मोड पर

Rajasthan Weather Update Today : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय मारवाड़ की नई मुसीबत बन रहा है। तूफान के शक्तिशाली होने से मौसम विभाग ने जोधपुर संभाग में अब ओरेंज अलर्ट को रेड में बदल दिया है।

जोधपुरJun 15, 2023 / 03:21 pm

Kamlesh Sharma

weather update today heavy rainfall in rajasthan red alert

Rajasthan Weather Update Today : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय मारवाड़ की नई मुसीबत बन रहा है। तूफान के शक्तिशाली होने से मौसम विभाग ने जोधपुर संभाग में अब ओरेंज अलर्ट को रेड में बदल दिया है।

Rajasthan weather update Today : जोधपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय मारवाड़ की नई मुसीबत बन रहा है। तूफान के शक्तिशाली होने से मौसम विभाग ने जोधपुर संभाग में अब ओरेंज अलर्ट को रेड में बदल दिया है। यानी कुछ पॉकेट्स में एक ही समय में 204 मिलीमीटर से अधिक भारी बारिश होने की आशंका है। बिपरजॉय गुरुवार शाम को वैरी सीवियर साइक्लोनिक स्ट्रोम के रूप में गुजरात तट से टकराएगा।

शुक्रवार को यह बाड़मेर-जालोर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगा। इस दौरान इन दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।इसका प्रभाव 18 जून तक रहेगा। शनिवार को जोधपुर, पाली, नागौर जिलों के लिए रेड अलर्ट है। हालांकि तूफान के धरातल पर आने के बाद इसकी शक्ति कमजोर हो जाएगी। जब यह राजस्थान में प्रवेश करेगा तो चक्रवाती तूफान के रूप में ही होगा। 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश होगी। देर शाम मुख्यमंत्री ने संभावित प्रभाव वाले जिलों में इंतजामों को लेकर वीसी से जानकारी ली।

सेना अलर्ट मोड पर
रक्षा मंत्रालय के राजस्थान प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि आर्मी अलर्ट मोड पर है। सेना को गुजरात के विभिन्न शहरों में साजो-सामान के साथ तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें

Weather Forecast : राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, चार दिन तक होगी भारी बरसात

आज से ही जोधपुर में बदलेगा मौसम
जैसे-जैसे बिपरजॉय आगे बढ़ रहा है, मारवाड़ में मौसम बदल रहा है। बादल व नमी आ रही है। गुरुवार दोपहर बाद बादल, हवाएं और बारिश का मौसम होने के आसार है।

ऐसे समझिए बारिश की चेतावनी

● रेड अलर्ट: प्रचंड भारी बरसात, 204.4 मिलीमीटर से अधिक

● ओरेंज अलर्ट: बहुत भारी बरसात, 115.6 से 204.4 मिमी तक बारिश

● यलो अलर्ट: भारी बरसात, 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश

कलक्टर ने की अपील, नरेगा व शिविर स्थगित
कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शहरवासियों से मौसम विभाग की गाइड लाइन की पालना करने अपील की है। महंगाई राहत शिविर व नरेगा कार्य अगले तीन दिन के लिए स्थगित कर दिए हैं।

गांधीधाम रद्द
जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन 14 जून तक जोधपुर से और 5 जून तक गांधीधाम से रद्द की गई है। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया आपदा प्रबंधन कक्ष को एक्टिव मोड पर है। दुर्घटना राहत ट्रेन ,चिकित्सा व्यवस्था,एआरटी की उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का बड़ा अपडेट: राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों के लोग रहें सावधान

पुलिस ने जारी की तूफान से बचाव की एडवाइजरी…
● अनावश्यक घरोंससे बाहर न निकलें।

● मौसम विभाग, प्रशासन व पुलिस की चेतावनी, सावधानियों व निर्देशों का पालन करें।

● घूमने-फिरने व भ्रमण वाले स्थल जैसे तालाब, झील, बांध इत्यादि वॉटर बॉडीज् के आसपास न जाएं।

● घरों में इमरजेंसी लाइट व मोबाइल पूर्णतया चार्ज व चालू हालत में रखें।

●रेडियो, एफएम, टीवी, समाचार पत्रों व सोशल मीडिया से लगातार सम्पर्क में रहें। सभी घोषणाओं व निर्देशों की पालन करें।

● आंधी, तूफान व बारिश के दौरान बड़े पेड़ व पुराने जर्जर मकान, कच्चे मकानों व होर्डिंग आदि के नीचे शरण न लें।

● पशु बाड़ों में बांधी जाने वाली गाय, भैंस आदि को बिजली पोल, पेड़ आदि से न बांधें।

● बारिश के उपरान्त जल भराव वाले मार्ग, अण्डर पास में पानी भरा होने पर वहां से निकलने से बचें। न ही अपना वाहन निकालें।

● किसी भी तरह की आशंका, संदेह या अनहोनी की सूचना तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें।

● अफवाहों से सावधान रहें व पुलिस नियंत्रण कक्ष से पुष्टि करें।

https://youtu.be/ra-Wy-5-kzY

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Weather Update : भारी बारिश का रेड अलर्ट, 8 इंच तक हो सकती है बारिश, सेना अलर्ट मोड पर

ट्रेंडिंग वीडियो