पश्चिम विक्षोभ के असर से मारवाड़ में शनिवार सुबह मौसम पलटा और कई स्थानों पर छींटे गिरने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। लोहावट, देणोक के आस-पास के गांवों में ओले भी गिरे। सुबह-सुबह शीतल हवा से गर्मी से हल्की राहत भी मिली, लेकिन दोपहर होते-होते धूप खिलने से तेज़ गर्मी रही। तेज गर्मी के कारण लोग हलकान होते रहे, लेकिन शाम होते-होते एक बार मौसम पलटा। शहर के अधिकांश भागों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। देणोक क्षेत्र के नयाबेरा ग्राम पंचायत की स्वामी जी की ढाणी/डाबर लोहावट रावो की ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से दो बहन-भाई की मौत हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक तापमान कम रहेगा और गर्मी से राहत मिलने के संकेत हैं। 14 मई से तापमान में फिर से वृद्धि होने की संभावना है। सूर्यनगरी में शनिवार को न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 27.8 डिग्री पर आ गया। सुबह 9 बजे बाद पारे में तेजी से बढ़ोतरी हुई। दोपहर में तापमान कल की तुलना में मामूली उछाल के साथ 42.5 डिग्री दर्ज किया गया।