24 घंटे में बाद होगी बारिश की गतिविधियों में कमी
वर्तमान परिसंचरण तंत्र असर से जोधपुर, बीकानेर संभाग में अगले 24 घंटों तक मानसून सक्रिय रहेगा। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है। बीकानेर संभाग में 15 जुलाई से फिर मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने व अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। तत्पश्चात 14-15 जुलाई से पुनः मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
राजस्थान में यहां दो दिन भारी बारिश, बाकी जगह 14 से फिर सक्रिय होगा मानसून
यहां हुई बारिश
राजधानी जयपुर में दोपहर तीन बजे अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई। शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। पाली में दोपहर को तेज बारिश हुई। हेमावास बांध के साथ ही पाली जिले के 12 से अधिक बांध ओवरफ्लो चल रहे है। जवाई बांध का गेज सुबह आठ बजे 47.35 फिट पर पहुंच गया। प्रतापगढ़ जिले में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। सबसे अधिक बारिश शुक्रवार रात को दर्ज की गई। जो रुक-रुककर शनिवार व रविवार सुबह तक चला। इस दौरान 144 एमएम यानि पौने 6 इंच बारिश दर्ज की गई। भरतपुर में झमाझम बारिश का हुई। तेज बारिश होने से पिछले 10 दिन से गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली। अजमेर में भी तेज बारिश हुई। राजसमंद जिले के कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर दोपहर 2 से झमाझम बारिश का दौर प्रारंभ हुआ जो कि करीबन 1 घंटे तक जारी रहा।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई तेज बारिश
हनुमानगढ़ के संगरिया में 152 एमएम, सिरोही में 133 और झुंझुनूं के उदयपुरवाटी क्षेत्र में 124 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि सिरोही केवीके में 112.5, जयपुर के छापरवाड़ा में 107, झुंझुनूं के मलसीसर में 105, झुंझुनूं में 95, हनुमानगढ़ में 93, सीकर के पलसाना में 84, अजमेर के मांगलियावास में 80, पाली के मारवाड़ जंक्शन में 78, पाली में 76 और सीकर के लोसल में 70 एमएम बारिश दर्ज की गई।