यह भी पढ़ें
अटेंडेंस के नाम पर रिश्वतः तलाशी में ACB को मिला गुप्त रजिस्ट्रर, लाखों रुपए के लेन-देन की मिली एंट्री
वहीं उदयपुर की बात करें तो मानसून के मौसम में बरसात (Weather Forecast) का दौर एक सप्ताह से थमा हुआ है। प्रतिदिन आसमान बादलों से अटा नजर आता है, लेकिन बरसात नहीं हो रही। मानसून का चौथा दौर शुरू होना था, लेकिन आगे बढ़ गया। आगामी दिनों में तापमान में उतार चढ़ाव की स्थिति में फिर बरसात का दौर शुरू होगा। बांध-तालाबों की बात करें तो अब तक 22 जलस्रोत लबालब हो चुके हैं, जबकि 22 का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। चार तालाब ऐसे हैं, जिनमें अब तक पानी की आवक ही नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें
सबसे बड़ा बदलावः अब प्रदेश के 5 जिलों से लगेगा पाकिस्तान का बॉर्डर, जानिए क्यों
मौसमविद् नरपतसिंह राठौड़ बताते हैं कि पिछले तीन दिनों से लगातार तेज पछुआ पवन चलने के कारण मेवाड़ सहित राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में मानसून का चौथा दौर शुरू नहीं हो सका। हालांकि अरबसागर से लगातार नमी वाली हवाएं यहां पहुंच रही है, लेकिन बादलों को बरसने के लिए अनुकूल वातावरण नहीं मिल रहा। ऐसे में बादल आगे जाकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बरस रहे हैं। पछुआ हवाओं के रुकने और तापमान बढ़ने पर नया सिस्टम बनेगा, तभी बरसात होगी।