जोधपुर

Rajasthan Weather: आज से बादल-बरसात का मौसम, गर्जना के साथ होगी बारिश

Weather News: पश्चिमी विक्षोभ WD से पहले रविवार को जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चली। हवा की अधिकतम रफ्तार 34 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई।

जोधपुरFeb 18, 2024 / 07:02 pm

Gajendrasingh Dahiya

Rajasthan Weather: आज से बादल-बरसात का मौसम, गर्जना के साथ होगी बारिश

जोधपुर. पश्चिमी विक्षोभ WD से पहले रविवार को जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चली। हवा की अधिकतम रफ्तार 34 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। तेज हवा के कारण आसपास से धूल भी उड़ने लग गई। फरवरी में मई-जून से सी हवाओं से लोग भी चकित रह गए।

मौसम विभाग IMD के अनुसार एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सोेमवार से सक्रिय हो रहा है जिसके कारण थार प्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचारी तंत्र बन गया था। इससे हवाएं तेज चलने लग गई। हवाओं की दिशा मानसून की दिशा के समकक्ष दक्षिणी-पश्चिमी थी। सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादलों की घनी आवाजाही और हल्की बारिश होने के आसार है। कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना व बिजली की चकाचौंध के साथ मेघ बरस सकते हैं। मंगलवार तक विक्षोभ का असर रहेगा। इससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी। बुधवार से मौसम weather साफ हो जाएगा।

10 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार
जोधपुर में दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई। हवाओं की औसत गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा थी। तेज हवाओं के कारण धूल और कुड़ा-कचरा भी हवा में उड़ने लगा। घर की छतों पर रखा हल्का सामान भी इधर-उधर हो गया। रविवार के कारण गृहणियों ने घर की विशेष साफ सफाई भी की थी लेकिन तेज हवाओं के साथ आई धूल व कचरे ने घरों को वापस गंदा कर दिया।
दिन व रात में 20 डिग्री का अंतर
सूर्यनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री रहा। सुबह हल्की सर्दी रही। आसमां साफ होने से तेज धूप निकली। इससे पारा तेजी से ऊपर चढ़्ने लगा और दोपहर होते होते 31.6 डिग्री तक पहुंच गया। दिन व रात के तापमान में बीस डिग्री का अंतर आ गया। इससे रात ठंडी और दिन सामान्य रहा।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Weather: आज से बादल-बरसात का मौसम, गर्जना के साथ होगी बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.