Raksha Bandhan: स्नेह की डोर में पूरे दिन भद्रा बनेगी बाधा, रात 9 बजे के बाद ही सज पाएगी भाइयों की कलाइयां
अगस्त महीने का औसत 113 मिमी बारिश
शहर में अगस्त में औसतन बारिश के दिन 5.9 होते हैं, जबकि बारिश का औसत 113.5 मिलीमीटर है। इस साल केवल एक ही दिन वह भी सिर्फ 19 मिमी बरसात हुई है। शहर में मानसून काल में सर्वाधिक बारिश का औसत जुलाई में 119.7 मिमी है। इस साल जुलाई में तो अच्छी बारिश हुई थी।
नाबालिग से गैंगरेपः हिस्ट्रीशीटर ने बर्खास्त मंत्री के बंगले पर रुकवाई थी नाबालिग बहनें
अभी भी 14 प्रतिशत अधिक बारिश
इस साल जून-जुलाई में प्रदेश में भारी बारिश के कारण अगस्त में कम बरसात होने के बावजूद बारिश का आधिक्य बना हुआ है। एक जून से लेकर 29 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का औसत 364.5 मिमी है जबकि अब तक 416.2 मिमी बारिश हो चुकी है यानी 14 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
प्रदेश के 33 में से 15 जिलों में औसत से कम बारिश
मौसम विभाग वर्तमान में प्रदेश में 33 जिले ही मानता है। मंगलवार तक के डाटा के अनुसार 33 में से 15 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। इसमें 13 जिले पूर्वी राजस्थान के है। पश्चिमी राजस्थान में केवल चूरू और हनुमानगढ़ में ही औसत से कम बारिश रिकॉर्ड हुई है।