यह भी पढ़ें
Monsoon Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 24 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, घरों से नहीं निकलें बाहर
वहीं मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी होने से तेज उमस रही। फलोदी में पारा 40.2 और जैसलमेर में 40 डिग्री तक पहुंचा। जोधपुर में उमस से दिनभर परेशान लोगों को शाम होते होते कुछ राहत मिली, जब तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश की तीव्रता पावटा से लेकर मंडोर तक अधिक थी। करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा के साथ बौछारें (Monsoon Alert) गिरी। इससे सड़कों पर पानी का रैला आ गया।
यह भी पढ़ें