IMD Rain Alert: आज से 4 दिनों तक इतने जिलों में होगी बारिश, गरजेंगे बादल, गिरेगी बिजली
जोधपुर शहर की बात करें तो यहां रविवार को 22 दिन बाद मानसून की मुस्कुराहट लौटी। शाम को मंडोर से शुरू हुआ बरसात का सिलसिला शहर तक पहुंचा। करीब बीस मिनट तक तेज बारिश और उसके बाद हल्की बरसात से सड़कों पर एकबारगी बाळा आ गया। महामंदिर और मंडोर के कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हुई। रात 8.30 बजे तक 11.9 मिलीमीटर पानी बरस गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिन मानसून की सक्रियता बनी हुई है।
इतना खूंखार है भंवरीदेवी हत्याकांड का मुख्य आरोपी, 68 FIR दर्ज, अब दोनों पांव टूटे
सूर्यनगरी में अंतिम बार 28 जुलाई की रात को बारिश हुई थी। अगस्त महीने में यह पहली बरसात हुई। दरअसल मानसून की ट्रफ लाइन (कम दबाव का क्षेत्र) बीते एक पखवाड़े से हिमालय की तलहटी की तरफ शिफ्ट हो रखी थी। मानसून वापस सक्रिय होने से ट्रफ लाइन सामान्य अवस्था में आकर प्रदेश के ऊपर आ गई है और इसी के साथ मानूसन का ब्रेक कुछ खत्म हुआ है। बीते दो-तीन दिन से शहर में उमस बढ़ गई थी। रविवार को दोपहर में कई दिनों बाद अधिकतम तापमान 35 डिग्री को पार कर गया। ऐसे में बरसात की उम्मीद बंधी और शाम होत होते आसमां में बरसाती बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। शाम साढ़े सात बजे बारिश शुरू हुई और कुछ ही देर में तेज बौछारों में बदल गई।