यह भी पढ़ें
अगर 10 दिनों में नहीं हुई बारिश तो किसानों को लगेगा बड़ा झटका, बर्बाद हो जाएंगी ये फसलें
– 15 अगस्त को उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश। – 16 अगस्त को उदयपुर कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश। – 17 अगस्त को उदयपुर कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश (IMD Rain Alert)।
– 18 अगस्त को कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश। – 19 अगस्त को कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश।
यह भी पढ़ें
ज्वैलर को पिस्तौल दिखाई तो पोती रोने लगी, फिर लुटेरों ने किया ऐसा काम
वहीं माउंट आबू में अलसुबह हुई हल्की बारिश से वातावरण में घुली ठंडक व वादियों में सवेरे छाई गहरी धुंध के बीच पर्यटकों ने सड़कों और बाजारों में चहलकदमी करते हुए मौसम का आनंद लिया। दिन के समय पहाडि़यों में धुंध का आवागमन बना रहा। सैर सपाटे को आए सैलानियों ने दर्शनीयस्थलों का अवलोकन करते हुए प्राकृतिक सौंदर्य को निहारकर पर्यटन यात्रा को यादगार बनाया। आसमान से उतरते बादलों के मनमोहक नजारे पर्यटकों ने कैमरे में कैद किए।रविवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में 8 एमएम बारिश हुई। यहां अब तक कुल 1990 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सवेरे गहरी धुंध के बीच हवा चलने से वातावरण में ठंडक घुली रही। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना के लिए काल का रूप बना टैंक जो नक्की झील परिक्रमा पथ पर स्थापित है, लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।