जोधपुर

IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 48 घंटों तक होगी मूसलाधार बारिश, बड़ी चेतावनी जारी

मौसम विभाग (IMD Heavy Rain Alert) के अनुसार वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है

जोधपुरJul 21, 2023 / 08:42 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के विपरीत प्रदेश में मानसून सीजन में खूब बरसात (IMD Heavy Rain Alert) हो रही है। वहीं विभाग ने शुक्रवार को बांसवाड़ा, डुंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, चित्तौड़गढ़, अजमेर, जोधपुर और नागौर में बारिश हो सकती है। वहीं मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को दिनभर उमस भरा मौसम रहा। जोधपुर शहर में शाम को मामूली बरसात हुई, लेकिन इससे उमस से कोई राहत नहीं मिल सकी। मंडोर क्षेत्र में बारिश की तीव्रता अधिक थी जबकि भीतरी शहर और अन्य भागों में केवल छींटे ही गिरे।
यह भी पढ़ें

ओसियां में मासूम बच्ची सहित 4 की गला काटकर हत्या, फिर झोपड़ी में रखकर आग के हवाले किया, देखें तस्वीरें




मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होते हुए कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 24 जुलाई को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने की प्रबल संभावना है। इससे प्रदेश में आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतर भागों में मानसून (IMD Heavy Rain Alert) सक्रिय रहने की संभावना है। 22-23 जुलाई से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं भारी व कहीं अतिभारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें

ओसियां हत्याकांडः भतीजे ने ही मार दिया चाचा, चाची और भाभी को, मासूम को जिंदा जलाया

सूर्यनगरी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री रहा। वातावरण में 80 फीसदी से अधिक नमी होने से दिनभर भयंकर उमस रही। दोपहर में तापमान 37.3 डिग्री तक पहुंचा। इससे लोगों की हालत खराब हो गई। उमस के मारे लोग बेसुध से होने लग गए। केवल एसी में ही राहत मिल रही थी। उमस इतनी अधिक थी कि पंखों को अपनी पूरी गति पर चलाना पड़ रहा था। उमस से बेहाल शहर को अभी भी एक लम्बी अच्छी बरसात का इंतजार है।

Hindi News / Jodhpur / IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 48 घंटों तक होगी मूसलाधार बारिश, बड़ी चेतावनी जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.