scriptहथियार निर्माता आठ मामलों में वांछित, पांच हजार का इनाम घोषित | Weapon maker desired in eight cases, reward of five thousand declared | Patrika News
जोधपुर

हथियार निर्माता आठ मामलों में वांछित, पांच हजार का इनाम घोषित

– एमपी के बरवनी में निर्मित हथियारों की जोधपुर में हो रही तस्करी
– अवैध हथियार के आठ मामलों में वांछित है एमपी के बरवनी का युवक

जोधपुरOct 08, 2020 / 01:06 am

Vikas Choudhary

हथियार निर्माता आठ मामलों में वांछित, पांच हजार का इनाम घोषित

हथियार निर्माता आठ मामलों में वांछित, पांच हजार का इनाम घोषित

जोधपुर.
मध्यप्रदेश के बरवनी व आस-पास के जिलों में निर्मित अवैध हथियारों की सप्लाई जोधपुर के बदमाशों को की जा रही है। हथियार बनाने वाले बरवनी का एक युवक जोधपुर कमिश्नरेट के चार थानों के आठ मामलों में वांछित है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया। उसके बारे में पुख्ता सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
चार थानों में दर्ज है आठ मामले
पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जिले की पुलिस ने पिछले माह में हथियार तस्करों के खिलाफ अनेक कार्रवाइयां की थी। पुलिस स्टेशन डांगियावास में चार, करवड़ व रातानाडा में एक-एक और मण्डोर थाने में दो एफआइआर दर्ज की गई थी। इन सभी मामलों में जब्त हथियार मध्यप्रदेश के बरवनी जिले में बारला अमरजी बालवाड़ी निवासी श्यामसिंह बरनाला उर्फ टोनी पुत्र अंतरसिंह के अवैध कारखाने में बनाए गए थे। आठ मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव का कहना है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्त में लिप्त बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के प्रयास किए जा रहे हैं। अवैध हथियार बनोन व सप्लाई में लिप्त श्यामसिंह बरनाला को पकडऩे के लिए पुलिस गत दिनों बरवनी गई थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका था। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

Hindi News / Jodhpur / हथियार निर्माता आठ मामलों में वांछित, पांच हजार का इनाम घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो