इसी फीडर की लिंक नहर जो कस्बे के राजलाव तालाब को जोड़ती है, उसमें भी अपने वेग से पानी बहता हुआ तालाब तक पहुंचा। शाम होने तक इस तालाब मे काफी पानी आ चुका था, जिसे कस्बे की महिलाओं ने चुनरी ओढाकर बधाया।
जुलाई माह के पहले सप्ताह के दौर मे हुई 67 एमएम बारिश से जिन किसानों ने खरीफ की बुआई कर दी थी और अब बारिश के इंतजार में फसल सूखने को आ गई थी। उन फसलों को इस बारिश से जीवन दान मिल गया और दो ही दिन मे खेतो मे हरियाली सी छाने लगी। शुक्रवार की मध्यरात्रि बाद शुरू हुई बरसात रविवार शाम तक रुक-रुक कर बरसती रही। इस माह मे अब तक कुल 150 एमएम बारिश तहसील में मापी गई है।
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बांध के ऊपरी क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के बाद जलसंसाधन विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हो गये तथा बांध पाल की सुरक्षा को लेकर सहायक अभिंयता नेमाराम गोदारा ने अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी के दो सौ कट्टे रखवाए। इस बीच बांध के केचमेंट क्षेत्र का दौरा भी किया।
गोदारा ने बताया कि अजमेर एवं पीसांगन क्षेत्र मे अच्छी बारिश होने व कई एनिकटो एवं छोटे बांधों पर चादर चलने की जानकारी मिली है, तथा ऊपरी क्षेत्र में बरसात का यही क्रम चलता रहा तो जसवंतसागर बांध में पानी की आवक शुरू हो जाएगी।