IPS बताकर तय हुई सगाई, करता था परचून की दुकान पर काम, ट्रेनिंग सेंटर के बाहर खिंचवा लेता था फोटो, साला घूमने गया तो खुल गई पोल
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने महिला की हत्या कर शव के टुकड़े कर जमीन में दफनाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। पत्नी को हिरासत में लिया गया है।सिर-धड़-हाथ और पांव काटे, परफ्यूम डाला
सूत्रों के अनुसार हत्यारे ने महिला की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े कर दिए थे। उसने सिर व धड़ अलग कर दिया था। दोनों हाथ व पांव भी काट दिए थे। छह टुकड़े करने के बाद शव प्लास्टिक कट्टे में डालकर बांध दिया था। आस-पास दुर्गंध फैलने से रोकने के लिए शव पर परफ्यूम छिड़का गया था। फिर आरोपी ने कट्टे को मकान में जमीन खोदकर गाड़ दिया था।
दिवाली से पहले बुझा घर का इकलौता चिराग, सड़क हादसे से मातम में बदली परिवार ली खुशियां
पास-पास है ब्यूटी पार्लर व धोबी की दुकान
मृतका का सरदारपुरा बी रोड पर कॉमर्शियल टॉवर में ब्यूटी पार्लर है। आरोपी गुल मोहम्मद धोबी है। उसकी सरदारपुरा में ही ड्राईक्लीन की दुकान है। पास-पास दुकानें होने से दोनों एक-दूसरे से परिचित थे। आरोपी गुल मोहम्मद की तीन बेटियां हैं।
पत्नी बोली… बहन के घर थी, पीछे हत्या की
पुलिस आरोपी गुल मोहम्मद की तलाश कर रही है। फिलहाल उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को हत्या व शव गाड़ने में उसकी भूमिका भी संदिग्ध मान रही है। फिलहाल वह खुद की भूमिका से इनकार कर रही है। उसका दावा है कि वह बेटियों के साथ 27 अक्टूबर को बहन के घर गई थी और तीन दिन वहीं थी। जब वह घर लौटी तो पति ने अनीता की हत्या कर शव गाड़ने की जानकारी दी थी।