सूरसागर के व्यापारियों का मोहल्ला में उपद्रवियों के उत्पात ने एक दिव्यांग के अरमानों पर पानी फेर दिया। नागौरी गेट निवासी बबलू उर्फ साबिर पुत्र अब्दुल कादिर पांव से दिव्यांग है। छह माह पहले उसने साझेदारी में झाड़ू का व्यवसाय शुरू किया था। व्यापारियों का मोहल्ला में रईस के मकान में गोदाम के लिए दुकान किराए पर ली थी। जिसमें झाड़ू का स्टॉक रखा जा रहा था। दस दिन पहले ही 12 लाख रुपए के झाड़ू मंगवाए थे। इन्हें बाजार में बेचकर मुनाफा मिलने वाला था, लेकिन उपद्रवियों ने उसे खून के आंसू रुला दिए।
बबलू का कहना है कि छह महीने पहले रजा के साथ साझेदारी में व्यवसाय शुरू किया था। जिस पार्टी से माल खरीदा उसे आधा भुगतान ही किया था। बकाया राशि माल बेचकर देने वाला था। गोदाम में झाड़ू के 270 बण्डल थे। ईद के चलते चार-पांच दिन से छुट्टी थी। पीडि़त ने कलक्टर व सूरसागर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।