जोधपुर. सनसिटी की चमक इतनी ज्यादा है कि बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के सितारे भी यहां आकर अपनी झलक बिखेरते हैं। अब सनसिटी का सितारा लंदन में अपनी चमक बिखेरेगा। शास्त्री नगर निवासी युवा विशाल रामचन्दानी मॉडल हंट सीजन-३ में विजेता बन २०१८ में लंदन में होने वाले मॉडलिंग कॉम्पीटिशन के लिए चयनित हुए हैं। मॉडल हंट सीजन-३ में पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों से चुनकर आए ४० लोगों ने भाग लिया था। इनमें विशाल विजेता बने। जोधपुर से मॉडलिंग की शुरुआत २१ वर्षीय विशाल ने जोधपुर के मिस्टर सनसिटी २०१६ के कॉम्पीटिशन में भाग लिया था, जिसमें फस्र्ट रनरअप रहे। इसके बाद मिस्टर इंडिया २०१७ में सेकंड रनरअप की पॉजिशन मिली। हाल ही इनका मॉडल हंट सीजन-३ में चयन हुआ। वहां से उन्हें लंदन में होने वाले मॉडलिंग कॉम्पिटीशन में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। विशाल के पिता विनोद रामचन्दानी एक बिजनसमैन और माता जया रामचन्दानी गृहिणी है। विशाल की इस जीत से परिजन ही नहीं सूर्यनगरी सहित देशभर के लोग खुश हैं।