scriptमॉडल हंट में चमके सनसिटी के विशाल, अब लंदन में बिखेरेंगे जलवे | Patrika News
जोधपुर

मॉडल हंट में चमके सनसिटी के विशाल, अब लंदन में बिखेरेंगे जलवे

मॉडल हंट में चमके सनसिटी के विशाल, अब लंदन में बिखेरेंगे जलवे

जोधपुरNov 30, 2017 / 12:33 pm

Harshwardhan bhati

models of jodhpur
1/10
जोधपुर. सनसिटी की चमक इतनी ज्यादा है कि बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के सितारे भी यहां आकर अपनी झलक बिखेरते हैं।
models of jodhpur
2/10
अब सनसिटी का सितारा लंदन में अपनी चमक बिखेरेगा।
models of jodhpur
3/10
शास्त्री नगर निवासी युवा विशाल रामचन्दानी मॉडल हंट सीजन-३ में विजेता बन २०१८ में लंदन में होने वाले मॉडलिंग कॉम्पीटिशन के लिए चयनित हुए हैं।
models of jodhpur
4/10
मॉडल हंट सीजन-३ में पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों से चुनकर आए ४० लोगों ने भाग लिया था।
models of jodhpur
5/10
इनमें विशाल विजेता बने।
models of jodhpur
6/10
जोधपुर से मॉडलिंग की शुरुआत २१ वर्षीय विशाल ने जोधपुर के मिस्टर सनसिटी २०१६ के कॉम्पीटिशन में भाग लिया था, जिसमें फस्र्ट रनरअप रहे।
models of jodhpur
7/10
इसके बाद मिस्टर इंडिया २०१७ में सेकंड रनरअप की पॉजिशन मिली। हाल ही इनका मॉडल हंट सीजन-३ में चयन हुआ।
models of jodhpur
8/10
वहां से उन्हें लंदन में होने वाले मॉडलिंग कॉम्पिटीशन में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।
models of jodhpur
9/10
विशाल के पिता विनोद रामचन्दानी एक बिजनसमैन और माता जया रामचन्दानी गृहिणी है।
models of jodhpur
10/10
विशाल की इस जीत से परिजन ही नहीं सूर्यनगरी सहित देशभर के लोग खुश हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Jodhpur / मॉडल हंट में चमके सनसिटी के विशाल, अब लंदन में बिखेरेंगे जलवे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.