इतने में आरोपी वहां से भागने लगा। सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया, लेकिन आरोपी पुलिस से उलझ गया। उसने मास्क पहना होने के बावजूद कार्रवाई को लेकर विरोध जताने लगा। सिपाहियों ने उसे काबू करने का प्रयास किया, लेकिन वह थापे-मुक्के मारने लगा। वह सिपाहियों से गुत्थम-गुत्था हो गया। उसने एक सिपाही का गिरेबान पकड़ लिया व वर्दी फाड़ डाली। साथ ही नाम पट्टिका भी तोड़ दी।
आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और बीच-बचाव कर दोनों सिपाहियों को छुड़ाया। बाद में थाने से पुलिस मौके पर आई और मुकेश को पकड़कर देवनगर थाने ले गई, जहां कांस्टेबल हनुमान गोदारा ने मारपीट, राजकार्य में बाधा डालने व वर्दी फाडऩे का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मसूरिया के बलदेव नगर निवासी मुकेश कुमार (40) पुत्र महादेव प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया। वह ऑटो चालक है और मानसिक बीमार बताया जाता है।