यह भी पढ़ें
अनोखी कहानीः बिल्ली के बच्चे को मां की तरह पाल रहा बंदर, जिसने देखा वही हुआ हैरान
पक्षीप्रेमी सेवाराम माली ने बताया कि कुछ दिन पूर्व खीचन गांव की सरहद पर मादा श्वान ने 11 पिल्लों को जन्म दिया था और उसके बाद से वह अपने बच्चों की सुरक्षा में तैनात थी। रविवार को दोपहर के बाद भोजन की तलाश में मादा श्वान के पिल्लों का शिकार करने सांप आ धमका। काफी देर तक तो मादा श्वान पिल्लों की सुरक्षा के लिए फन फैलाए सांप के आगे ढाल बनी रही।
यह भी पढ़ें