जोधपुर

राजस्थान में खूब हो रही है इस तबादले की चर्चा, 11 बजे संभाली कुर्सी और 2.30 बजे हो गए विदा

Rajasthan Transfer News: जॉइनिंग तथा तबादला को लेकर लोगों ने चर्चा बनी रही। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की ओर से शुक्रवार को विकास अधिकारियों के तबादला की जारी की गई सूची में आदेशों की प्रतिक्षा में मुख्यालय पंचायती राज जयपुर से विकास अधिकारी रामराज का लोहावट पंचायत समिति के लिए स्थानांतरण हुआ।

जोधपुरMar 17, 2024 / 12:22 pm

Akshita Deora

Unique Transfer: लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार दोपहर बाद लगी आचार संहिता से पहले राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से किए गए स्थानांतरणों में विकास अधिकारियों की एक दिन पहले आई सूची में लोहावट पंचायत समिति के लिए लगाए गए विकास अधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद विभाग की ओर से आई एक ओर विकास अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची में उनका वापस स्थानांतरण अन्यत्र हो गया। विकास अधिकारी ने यहां पर कार्यभार ग्रहण करने के करीब साढ़े तीन घंटे बाद रिलिव हो गए।

चर्चा में तबादला
जॉइनिंग तथा तबादला को लेकर लोगों ने चर्चा बनी रही। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की ओर से शुक्रवार को विकास अधिकारियों के तबादला की जारी की गई सूची में आदेशों की प्रतिक्षा में मुख्यालय पंचायती राज जयपुर से विकास अधिकारी रामराज का लोहावट पंचायत समिति के लिए स्थानांतरण हुआ। विकास अधिकारी ने शनिवार सुबह 11 बजे पंचायत समिति में अपना पदभार ग्रहण किया। इसके थोड़ी देर बाद विभाग की ओर से जारी की गई एक ओर सूची में विकास अधिकारी रामराज का स्थानांतरण लोहावट से कुशलगढ़ बांसवाड़ा हो गया। इसके बाद दोपहर में करीब ढाई बजे वह यहां से रिलिव हो गए। वही उस सूची में फिरोज खान विकास अधिकारी पंचायत समिति साबला डूंगरपुर से लोहावट पंचायत समिति के लिए तबादला किया गया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां 27 साल का इंतजार आज होगा खत्म, आचार संहिता लगने से चंद घंटों पहले मिलेगी बड़ी सौगात




करीब छह माह से यहां पर पद रिक्त
लोहावट पंचायत समिति से 27 सितम्बर 2023 को तत्कालीन विकास अधिकारी के आदेशों की प्रतिक्षा में मुख्यालय जयपुर होने के बाद से करीब छह माह से पद रिक्त चल रहा है। इस दौरान कई अधिकारियों को इस पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया जा रहा है। बापिणी के विकास अधिकारी रहें हनुमान चौधरी ने करीब 1 माह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी फलोदी गोपालसिंह बोचल्या के पास करीब 2 माह, सहायक विकास अधिकारी माणकलाल पालीवाल के पास करीब 3 माह तथा वर्तमान में तहसीलदार लोहावट के पास 8-10 दिनों से चार्ज रहा है। हालांकि अब यहां पर विकास अधिकारी के पद के अधिकारी का स्थानातंरण हो गया है।
यह भी पढ़ें

आचार संहिता लागू होने से पहले केंद्र सरकार ने राजस्थान को दी नई सौगात, कई जिलों को होगा फायदा, इतने करोड़ रुपए होंगे खर्च



अधिकारी का किया स्वागत
विकास अधिकारी के शनिवार को पदभार ग्रहण करने की जानकारी पर पंचायत समिति क्षेत्र के कई लोग समिति मुख्यालय पर पहुंचे तथा उनका स्वागत किया। वही दोपहर में स्थानांतरण होने के बाद वह यहां से रिलिव हो गए।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में खूब हो रही है इस तबादले की चर्चा, 11 बजे संभाली कुर्सी और 2.30 बजे हो गए विदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.