scriptViral Infection: खुद इलाज नहीं करें, डॉक्टर के पास जाएं | viral infection in jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Viral Infection: खुद इलाज नहीं करें, डॉक्टर के पास जाएं

Viral Infection: मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच जुकाम के साथ लोगों को खांसी ने ऐसा जकड़ा कि दवाएं लेने के बाद 10-17 दिन बाद भी निजात नहीं मिल रही है। चिकित्सा विशेषज्ञ इसे वायरल इन्फेक्शन बता रहे हैं तो आम लोग डरे-सहमे हैं कि कहीं यह कोरोना या टीकाकरण का दुष्प्रभाव तो नहीं है।

जोधपुरMar 09, 2023 / 11:08 pm

hanuman galwa

viral infection in jodhpur : खुद इजाज नहीं करें...डॉक्टर के पास जाएं

viral infection in jodhpur : खुद इजाज नहीं करें…डॉक्टर के पास जाएं

Viral Infection: मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच जुकाम के साथ लोगों को खांसी ने ऐसा जकड़ा कि दवाएं लेने के बाद 10-17 दिन बाद भी निजात नहीं मिल रही है। चिकित्सा विशेषज्ञ इसे वायरल इन्फेक्शन बता रहे हैं तो आम लोग डरे-सहमे हैं कि कहीं यह कोरोना या टीकाकरण का दुष्प्रभाव तो नहीं है। एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित से हनुमान गालवा की बातचीत

सवाल : वायरल इन्फेक्शन क्या है?जवाब : मौसम बदलने के साथ वायरल इन्फेक्शन बढ़ना सामान्य बात है। इस बार इंफ्लुएंजा, रेस्पिरेटरी सिंकिटियल वायरस या आरएसवी तथा एडिनो वायरस से वायरल इन्फेक्शन बढ़ा है। कमजोर इम्युनिटी वाले वायरल इन्फेक्शन के आसानी से शिकार हो जाते हैं।

सवाल : यह कैसे फैल रहा है?

जवाब : कोविड काल के बाद लोग घूमने-फिरने लगे हैं। मास्क से अब परहेज किया जाने लगा है। मौसम में बदलाव के साथ सर्दी-जुकाम आम बात है, लेकिन कैंसर, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को यह सामान्य संक्रमण भी गंभीर स्थिति में पहुंचा देता है। इससे छोटे बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

सवाल : आम आदमी कैसे बचाव करें?

जवाब : बच्चे व बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें। भीड़-भाड़ से बचें… मास्क लगाकर बाहर निकलें। इम्युनिटी के लिए संतुलित और पौष्टिक आहर लें। एंटीबायोटिक डॉक्टर की बिना सलाह नहीं लें। बिना जरूरत ली गई एंटीबायोटिक दवा नुकसान करती है। अभी देखने में यह आ रहा है कि सर्दी-जुकाम में लोग जमकर एंटीबायोटिक खा रहे हैं और कहते हैं कि खांसी दस-पंद्रह दिन में भी ठीक नहीं हो रही है। मनमर्जी से एंटीबायोटिक नहीं लें… दिक्कत होने पर डॉक्टर के पास जाएं और डॉक्टर के कहे अनुसार दवा लें।

Hindi News / Jodhpur / Viral Infection: खुद इलाज नहीं करें, डॉक्टर के पास जाएं

ट्रेंडिंग वीडियो