17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur Crime: जोधपुर में पानी को लेकर हिंसक झड़प, लाठियों और क्रिकेट बैट से हमला, एक का सिर फूटा, 9 घायल

Jodhpur Crime News: पुलिस ने बताया कि पानी की आपूर्ति को लेकर गांव में विवाद उत्पन्न हुआ। पाइपलाइन में पानी वितरण को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के लोग लाठियां और क्रिकेट के बल्ले लेकर आपस में भिड़ गए।

2 min read
Google source verification
Jodhpur Crime News

फाइल फोटो

राजस्थान के जोधपुर के निकटवर्ती चौखा गांव के भदेसर रोड स्थित श्मशान के पास पानी की आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प में नौ लोग घायल हो गए। पानी को लेकर दो पक्ष लाठियां और क्रिकेट के बल्ले लेकर भिड़ गए। लाठियाें के वार से एक व्यक्ति का सिर भी फूट गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार महिलाएं भी घायल हो गई।

पुलिस ने बताया कि पानी की आपूर्ति को लेकर गांव में विवाद उत्पन्न हुआ। पाइपलाइन में पानी वितरण को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के लोग लाठियां और क्रिकेट के बल्ले लेकर आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के छह लोग, जबकि दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं। इस घटना में एक गंभीर आरोप भी सामने आया है, जिसमें नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की बात भी कही जा रही है।

यह था विवाद का कारण

पुलिस के मुताबिक चौखा गांव में दो बस्तियों को जलापूर्ति सरकारी पाइपलाइन से की जाती है। पहले बिना वाॅल्व के पानी की आपूर्ति की जाती थी, लेकिन जलदाय विभाग ने एक बस्ती से मिली शिकायत के बाद लाइन में एक वाॅल्व लगा दिया ताकि पानी दोनों बस्तियों में समान रूप से वितरित हो सके।

यह वीडियो भी देखें

यह वाॅल्व चुग्गाघर के पास लगाया गया था। 29 मार्च को रामचंद्र और उसके साथियों ने उस वाल्व को तोड़ दिया, जिसे देख प्रशांत नामक युवक ने इसका विरोध किया और गांव में इसे बताने की धमकी दी। इस पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और दोनों ओर से लाठियां चलने लगीं। इस दौरान देवाराम को सिर में चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं और आगामी जांच जारी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से लाठियां चलाने की घटना के बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।

यह भी पढ़ें- कोटा में JEE की तैयारी कर रहा था बेटा, लेने आ रहे थे साइंटिस्ट पिता, फंदे पर लटककर दे दी जान