जोधपुर

पंचायती राज चुनाव का ग्रामीण करेंगे बहिष्कार

पेयजल समस्या को लेकर बहिष्कार करने का लिया निर्णय

जोधपुरAug 11, 2021 / 07:09 pm

जय कुमार भाटी

पंचायती राज चुनाव का ग्रामीण करेंगे बहिष्कार

जोधपुर. बालेसर पंचायत समिति की उदयसर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव देवगढ़ व आगोलाई ग्राम पंचायत के राजस्व टीकमगढ़ के ग्रामीणों ने मंगलवार को देवगढ़ स्थित कालका माता मंदिर में संयुक्त बैठक कर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने तक सभी चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय किया। ग्रामीणों ने बताया कि देवगढ़ व टीकमगढ़ की जनता 70 सालों से पानी की समस्या से परेशान हैं। इन गांवों की जनसंख्या व पशुधन आज भी तालाब के पानी पर निर्भर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों गांवों के सभी ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता हैं। 500 से 700 रुपए खर्च करके तालाब से पानी का टेंकर मंगवाना पड़ता हैं। बैठक में मांगीलाल सारण, बीरमाराम, भोलाराम, रामाराम, तुलछाराम, भलाराम देवासी, मगराज सारण, वार्ड पंच दीपाराम सारण, बिड़दाराम, गोरधनराम देवासी सहित देवगढ़ व टीकमगढ़ के ग्रामीण उपस्थित थे। बालेसर पंचायत समिति की उदयसर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव देवगढ़ व आगोलाई ग्राम पंचायत के राजस्व टीकमगढ़ के ग्रामीणों ने मंगलवार को देवगढ़ स्थित कालका माता मंदिर में संयुक्त बैठक कर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने तक सभी चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय किया।

Hindi News / Jodhpur / पंचायती राज चुनाव का ग्रामीण करेंगे बहिष्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.