बंबानी कह रहा…
परमेश्वरी को दिए 2 करोड़: वायरल वीडियो में कैलाश मांजू कह रहा है कि पांच साल जेल में रहने के दौरान उस पर दिनेश बंबानी व विक्रम नांदिया ने साजिशन दो एफआईआर दर्ज करवाई। इसके पीछे झंवर थानाधिकारी एसआई परमेश्वरी व एएसआई जब्बरसिंह हैं। दोनों विक्रम और बंबानी से रुपए लेते हैं। बंबानी घूम-घूमकर लोगों से कह रहा है कि राकेश मांजू पर हमले के मामले में नामजद आरोपी होने पर उसने दो करोड़ रुपए परमेश्वरी के जरिए देकर नाम निकलवा दिया है।
राजस्थान पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, MP से दो आरोपी को किया गिरफ्तार
जांच कराई जाएगी
कैलाश मांजू फरार है। वीडियो में लगाए आरोपों के संबंध में गोपनीय जांच कराई जाएगी।- गौरव यादव, पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर
तो पेश हो जाए
वीडियो में कैलाश मांजू कह रहा है कि वो पेश हो जाएगा तो उसे पुलिस के समक्ष पेश होना चाहिए।- धर्मेन्द्रसिंह यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जोधपुर
कैलाश को पकड़ने के प्रयास कर रही हूं। इसलिए आरोप लगा रहा है। जो गलत हैं। जांच में स्पष्ट हो जाएगा।- परमेश्वरी, थानाधिकारी, पुलिस स्टेशन झंवर
पुलिस जब कहेगी पेश हो जाऊंगा…
मांजू ने कहा कि पुलिस जब कहेगी, वह पेश हो जाएगा। उसने कोई अपराध नहीं किया है। फायरिंग मामले में थानाधिकारी (परमेश्वरी) ने दो-तीन आरोपियों को पेश करवाया है। सभी इनके सम्पर्क में हैं।
कार की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने थाने को घेरा
लेन-देन नहीं, दोस्त पर हमले का है विवाद
मांजू ने कहा कि बंबानी से उसका कोई लेन-देन का विवाद नहीं है। उसने दोस्त पर हमला कराया था। 56 फ्रैक्चर हो गए थे। कोर्ट से सजा होने का डर है। राजीनामे का दबाव डालने के लिए फायरिंग करवा रहा है।