scriptहाईकोर्ट के आदेश तक नहीं माने जोधपुर विकास प्राधिकरण अफसरों ने, बस खड़े कर दिए खामियों के ओवरब्रिज | video: Jodhpur Development Authority ignoring High court orders in flyover matter | Patrika News
जोधपुर

हाईकोर्ट के आदेश तक नहीं माने जोधपुर विकास प्राधिकरण अफसरों ने, बस खड़े कर दिए खामियों के ओवरब्रिज

अब भदवासिया ओवरब्रिज पर भी मर रहे है लोग, परवाह किसी को नहीं
 

जोधपुरAug 25, 2017 / 06:13 pm

Chainraj Bhati

multilevel flyover in Jodhpur

multilevel flyover in Jodhpur

जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) को जनता के जान-माल की कीमत की कोई परवाह नहीं है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंडोर व बासनी ओवरब्रिज में तकनीकी खामियां उजागर होने के बाद इन्हें दूर करने को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद पिछले दस सालों से जेडीए ने इन पर कोई काम नहीं किया। लिहाजा, इन ब्रिज पर लगातार हादसे हो रहे हैं और लोग जान गंवा रहे हैं। इस बीच भदवासिया ओवरब्रिज से भी पिछले आठ माह में तीन लोगों के गिरकर मरने की घटनाओं के बाद तकनीकी पर सवाल उठने लगे हैं, लेकिन जेडीए ने इस ब्रिज की भी सुध नहीं ली है। शहर के इन तीनों ब्रिज की तकनीकी खामियों को दूर करने के प्रयास तक नहीं किए जाने से जेडीए की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लग गए हैं।
2007 में हाईकोर्ट ने यह दिया था आदेश


19 फरवरी 2007 को महेन्द्र लोढ़ा की ओर से दायर एक जनहित याचिका में जस्टिस एनएन माथुर व जस्टिस माणक मोहता की खण्डपीठ ने जो आदेश दिया था उसके अनुसार शहर में विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग व चौराहों पर फ्लोईओवर बनाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही शहर में मौजूद बासनी व मंडोर ओवरब्रिज पर तकनीकी खामियां गिनाई थी। इन खामियों को आदेश की तारीख से दो माह के भीतर दूर करने के आदेश दिए थे। उस समय जोधपुर में यूआईटी था, इसके बाद जेडीए आ गया, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।
भदवासिया ब्रिज पर जल्द लगेगी रेलिंग


बासनी व मंडोर ब्रिज के बारे में कोर्ट के आदेश की जानकारी नहीं है। भदवासिया ओवरब्रिज पर रेलिंग लगाने के लिए पूर्व में टैण्डर किया था, लेकिन काम करने वाली फर्म ने औपचारिकताएं पूरी नहीं की, इसलिए टैण्डर निरस्त हो गया। अब नए सिरे से टैण्डर किए गए हैं। शीघ्र ही यहां रेलिंग लग जाएगी।
-दुर्गेशकुमार बिस्सा, जेडीए आयुक्त, जेडीए, href="https://www.patrika.com/topic/Jodhpur/" target="_blank" rel="noopener">जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / हाईकोर्ट के आदेश तक नहीं माने जोधपुर विकास प्राधिकरण अफसरों ने, बस खड़े कर दिए खामियों के ओवरब्रिज

ट्रेंडिंग वीडियो