हालांकि एक बारगी जिला प्रशासन, पुलिस व वायुसेना अधिकारियों में हड़कंप मचने के साथ ही दहशत भी फैल गई थी।
जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे के आस पास वायु सेना स्टेशन पर धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद सभी अधिकारी अलर्ट हुए और मौके पर पहुंचे। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारियों का भी तांता लग गया। मौके पर डिफेंस लैब नागौरी गेट व शास्त्रीनगर अग्निशमन केन्द्र से दो दमकलें घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। इसके अलावा एक और एंबुलेंस मौके पर भेजी गई। घटना सथल पर पहुंचने पर पता चला कि आग परिसर में स्थित झाडिय़ों में लगी है, जो मामूली आग है। इसे भी समय रहते बुझा लिया गया।
सबने ली राहत की सांस घटना मामूली होने के बाद सभी आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली। अन्यथा बड़ा हादसा होने पर सीन कुछ और हो सकता था। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जोधपुर हाईकोर्ट में बम धमाके की सूचना पर पूरे शहर में दहशत फैल गई थी। हालांकि कोर्ट परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। इस घटना के बाद पुलिस व जिला प्रशासन की काफी भाग दौड़ हुई थी।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि कोर्ट परिसर में बम की धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके हिसाब से जोधपुर हाई कोर्ट में 15 अगस्त से पहले बम विस्फोट होगा। बस इसी धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस महकमे में अफरा तफरी के साथ ही हड़कंप भी मच गया।