भारतीय सेना की डेयरडेविल्स मोटरसाइकिल टीम के बाद मलखंभ, कलारीपयट्टू और गटका से मिलकर मिश्रित मार्शल आर्ट टीम के मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन हुए। ‘कॉल ऑफ द डेजर्ट’ के नाम से एक संगीतमय उत्सव एक अतिरिक्त आकर्षण था। सैन्य बैंड ने वातावरण में जोश भरने वाला सैन्य संगीत बजाया तथा स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेटों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पैराट्रूपर्स के एक दल ने सेना के हेलीकॉप्टर से पैराशूट जंप का प्रदर्शन किया। लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों से संवाद किया।