जोधपुर

Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन में मिलता है इतना लजीज खाना, ये लिस्ट देखकर अभी खरीद लेंगे टिकट

ट्रेन में यात्रियों को इवनिंग स्नैक्स, लंच व डिनर में अलग-अलग दिनों में स्थानीय व्यंजन भोजन में परोसे जाएंगे

जोधपुरJul 11, 2023 / 09:26 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। जोधपुर से साबरमती तक चल रही वन्दे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रियों को स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेने का मौका मिलेगा। ट्रेन में यात्रियों को इवनिंग स्नैक्स, लंच व डिनर में अलग-अलग दिनों में स्थानीय व्यंजन भोजन में परोसे जाएंगे। इनमें जोधपुर का प्रसिद्ध मिर्ची बड़ा, मोगर की कचौरी, लस्सी के अलावा घेवर, माखनबड़ा व मालपुआ भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Monsoon Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 24 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, घरों से नहीं निकलें बाहर



एसी चेयर कार का यह मेन्यू

सुबह की चाय: ब्रांडेड प्री-मिक्स टी, ब्लैक/लेमन/ग्रीन टी, ब्लैक कॉफी, कुकीज।

नाश्ता : पराठा, सब्जी, वेज कटलेट, दही, पोहा, उपमा, इडली, पुड़ी-सब्जी, मसाला ऑमलेट, एगलैस केक, प्री-मिक्स टी।
इवनिंग स्नैक्स : आलू बड़ा, दाल कचौरी, मिर्ची वड़ा, समोसा, लस्सी, छाछ, ज्यूस, चाय।

लंच/डिनर : सूप, चावल, मटर पुलाव, वेज पुलाव, गट्टा पुलाव, रोटी, लच्छा पराठा, मिस्सी रोटी, दाल, मटर पनीर, सूखी सब्जी, चिकन, दही, आइस्क्रीम, गुलाब जामुन, बालुशाही ।
यह भी पढ़ें

Monsoon Alert: अगले 48 घंटे हैं बेहद खतरनाक, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी जारी, भारी बारिश के लिए रहें तैयार



यह मिलेगा एसी एक्जीक्यूटिव में

सुबह की चाय: ब्रांडेड प्री-मिक्स टी, ब्लैक/लेमन/ग्रीन टी, ब्लैक कॉफी, दो बिस्कुट।

नाश्ता: पराठा, सब्जी, वेज कटलेट, दही, मसाला ऑमलेट, चीज ऑमलेट, फिंगर चिप्स, नारियल पानी, लस्सी, ज्यूज, फ्रूट में केले, सेब।

इवनिंग स्नैक्स: आलू बड़ा, दाल कचौरी, मिर्ची बड़ा, समोसा, ब्राउनी, ड्राई फ्रूट, लस्सी, छाछ, ज्यूस, चाय।
लंच/डिनर: सूप, चावल, रोटी, दाल, सब्जी, सूखी सब्जी, चिकन, दही, आइस्क्रीम, लड्डू, खीर, घेवर, कलाकंद, माखनबड़ा, मालपुआ।


वन्दे भारत में यात्रियों को अच्छी गुणवत्ता का खाना देने का प्रयास रहेगा। साथ ही, यात्रियों को स्थानीय व्यंजनों को स्वाद लेने का मौका मिलेगा।
विकास खेड़ा, सीनियर डीसीएम, जोधपुर रेल मण्डल

Hindi News / Jodhpur / Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन में मिलता है इतना लजीज खाना, ये लिस्ट देखकर अभी खरीद लेंगे टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.