scriptउत्सव कौशल निगम दक्षिण आयुक्त और देवेंद्र कुमार होंगे नए जेडीसी | Utsav Kaushal Nigam South Commissioner and Devendra Kumar will be the | Patrika News
जोधपुर

उत्सव कौशल निगम दक्षिण आयुक्त और देवेंद्र कुमार होंगे नए जेडीसी

जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व आयुक्त नवनीत कुमार के स्थानांतरण के एक माह बाद कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव देवेंद्र कुमार को जोधपुर विकास प्राधिकरण की कमान सौंपी गई है।

जोधपुरJun 02, 2023 / 04:54 pm

Rakesh Mishra

utsav_kaushal.jpg
जोधपुर। नगर निगम दक्षिण के पूर्व आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित के बाड़मेर स्थानांतरण होने के करीब एक माह बाद आईएएस उत्सव कौशल को नगर निगम दक्षिण के आयुक्त पद लगाया गया है। शुक्रवार सुबह कार्मिक विभाग की ओर से जारी हुई आईएएस की लिस्ट में कौशल को आयुक्त के पद पर लगाने के आदेश जारी किए गए है।
यह भी पढ़ें

10th Result 2023 : आखिरकार जारी हुआ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, बस एक क्लिक में ऐसे जानें अपना परीक्षा परिणाम

कौशल इससे पूर्व जयपुर में वाणिज्य कर विभाग में अतिरिक्त पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि चार जून को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा होने के कारण कौशल शनिवार को पदभार ग्रहण करेंगे। इधर, जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व आयुक्त नवनीत कुमार के स्थानांतरण के एक माह बाद कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव देवेंद्र कुमार को जोधपुर विकास प्राधिकरण की कमान सौंपी गई है।

Hindi News / Jodhpur / उत्सव कौशल निगम दक्षिण आयुक्त और देवेंद्र कुमार होंगे नए जेडीसी

ट्रेंडिंग वीडियो